इन 10 देशो में भारतीय फ्री ड्राइविंग कर सकते है|10 Countries Where Indians Car Drive Free

दोस्तों अगर आपको लगता है कि भारत का ड्राइविंग लाइसेंस भारत में ही चलता है तो ऐसा नहीं है क्योकि कुछ देश ऐसे भी है जहाँ भारत के ड्राइविंग लाइसेंस के दम पर बाइक और कार दोनों ड्राइव करे जा सकते है, तो चलिए जानते है इन्ही देशो के बारे में।

इन देशो में भारतीय कर सकते है फ्री ड्राइविंग| 10 Countries Where Indians Car Drive Free
इन देशो में भारतीय कर सकते है फ्री ड्राइविंग| 10 Countries Where Indians Car Drive Free

10. USA (United State Of America)

दोस्तों इस लिस्ट में USA का नाम देखकर आप चौक मत जाइएगा क्युकी वहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वहां किसी भी कार को ड्राइव कर सकते है, मतलब वहां ड्राइव करने के लिए अमेरिका में किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं है, बल्कि आपके पास एक वैलिड इंडियन लाइसेंस होना चाहिए, जिसके बाद वहाँ की ट्रैफिक पुलिस आपको नहीं रोक पायेगी, लेकिन आपको एक बात जरूर जान लेनी चाहिए कि United State Of America में आप इंडियन लाइसेंस के साथ आप जीवन भर ड्राइविंग नहीं कर सकते और ना ही पुरे USA में ड्राइविंग कर सकते हैं, बल्कि कुछ गिनी चुनी Cities में ड्राइव कर सकते हैं, और आपको जो एक साल का समय मिलता है, उसके भीतर आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जमा करना होगा, वैसे USA में ड्राइव करने का एक अलग ही मज़ा है, क्युकी USA में कई सारी ऐसी जगह है जिन्हे बस या ट्रैन से देखना मुमकिन नहीं है, और यही कारण है कि ज्यादातर लोग USA में कार किराये पर लेकर घूमने का आनन्द लेते हैं।

9. Canada

कनाडा और इंडिया के रिश्ते इस वक़्त सही ना हो पर, कनाडा में लगभग 7 से 8 प्रतिशत या कही तो 10 प्रतिशत तक भारतीय लोग रहते है, कनाडा घूमने के लिए भी एक बहुत शानदार जगह है, जहाँ Beaches से लेकर एक डेवेलोप सिटी तक हर चीज़ का मज़ा ले सकते हैं, और जैसा कि हमने आपको बताया कि कनाडा में बहुत सारे भारतीय रहते है इसीलिए कनाडा की गोवेर्मेंट ने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को कनाडा में ड्राइव करने के लिए एक वैलिड लाइसेंस घोषित किया है, हलाकि आप इस लाइसेंस का इस्तेमाल जब तक आप कनाडा में रहते हैं तब तक कर सकते हैं बल्कि आप इसका इस्तेमाल वहां केवल शुरुआती तीन महीनो में कर सकते हैं, और इन तीन महीनो के बाद आपको वहां के ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाना होगा और उसके साथ आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की भी जरूरत पड़ेगी।

8. United Kingdom

दोस्तों यूनाइटेड किंगडम एक बहुत ही मशहूर और असाधारण हेरिटेज साइट से भरी हुई जगह है, जहाँ वाइब्रेंट कल्चर और Magnificent Arcitect के साथ-साथ अद्भुत और अविश्वसनीय डेस्टिनेशन का भी आनन्द ले सकते हैं, लेकिन बाकि सभी देशो की तरह ही United Kingdom में भी आप लिमिटेड टाइम तक ही वैलिड इंडियन लाइसेंस के साथ ही ड्राइविंग कर सकते हैं, क्योकि उस टाइम के बाद आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट दोनों की आवशयकता पड़ेगी, एक अच्छी बात यह है, कि वहां के ट्रैफिक रूल्स इंडिया के ट्रैफिक रूल्स की तरह ही है यानि वहां भी आपको इंडिया की तरह ही लेफ्ट साइड पर ड्राइविंग करनी होगी, वही बाकि देशो में आपको राइट साइड से ड्राइविंग करनी होगी, United Kingdom की बात करे तो यह जगह भी घूमने के मामले में किसी दूसरी देशो के मुक़ाबले कम नहीं हैं, और वैलिड इंडियन लाइसेंस के कारण यहां बहुत ज्यादा मात्रा में इंडियन टूरिस्ट ट्रेवल करने आते हैं।

7. Switzerland

Switzerland अपने चीज़ चॉकलेट और मैजेस्टिक स्विस अल्प्स के कारण पुरे यूरोप की सबसे शानदार देशो में से एक है, जहाँ की वेल मेन्टेन रोड लो एक्सीडेंट रेट और सिक्योर एनवीरोमेंट यानि हर एक चीज़ आपको इस बात पर मजबूर करती है कि आपको भी एक बार पुरे Switzerland को बाइक या कार से घूमना चाहिए, और आप चाहे तो आप कर भी सकते हैं, क्युकी Switzerland में भी इंडियन टूरिस्ट के लिए इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह से वैलिड है, और जब भी आप Switzerland में कदम रखते हैं तब से लेकर पुरे एक साल तक अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस हिंदी में है तो फिर आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की ही जरूरत पड़ेगी और अगर आपने एक साल के टाइम पीरियड के ख़तम होने के बाद भी अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग करते पकडे जाते है तो इसके लिए वहां बहुत ही सख्त कानून हैं, और हो सकता है कि आपको वहां जेल भी हो जाए।

6. Sweden

दोस्तों हमारे यहाँ इंडिया में ड्राइविंग लाइसेंस हिंदी और इंग्लिश दोनों में वैलिड है, वही Sweden की बात करे तो Sweden में ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश के साथ-साथ एक और भाषा चाहिए होती है जिसमे वहां की R.T.O आपसे कहती है, जैसे की स्वीडिश, जर्मन, फ्रेंच, डेनिश, और नॉर्वे, लेकिन सबसे शानदार बात तो ये है की Sweden में आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वो भी पुरे एक साल तक, लेकिन इसके अलावा आपको अपना एक और ID प्रूफ साथ में रखना होगा, शुरुआत में सिर्फ आप लिमिटेड जगहों पर ही घूम सकते हैं, लेकिन अगर आप वहां के रीजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस से IDP ले लेते है तो इसके बाद आप Sweden के किसी भी शहर में सिर्फ और सिर्फ एक वैलिड इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के दम पर ही ड्राइविंग कर सकते हैं, और वो भी बिना किसी इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के, लेकिन ये सारे चीज़ें इसलिए मुमकिन हैं क्योकि भारत और स्वीडन के बीच के सम्बन्ध काफी ज्यादा मज़बूत हैं।

5. Spain

स्पेन एक यूरोपियन कंट्री है जहाँ इंडियन Drivingलाइसेंस पूरी तरह से वैलिड है अगर आप स्पेन घूमने गए है और अपना इंडियन Driving लाइसेंस साथ ले गए हैं, तो आप स्पेन के किसी भी कोने में बिना किसी हिचकिचाहट के साथ आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं लेकिन आप ऐसा वहां सिर्फ 6 महीनो तक ही कर सकते हैं क्योकि इसके बाद आपके इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा, और आपको कई हज़ार डॉलर का जुरमाना भी लग सकता है, एक और बात जो आपको जान लेनी चाहिए, कि इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस केवल एक ही शर्त पर वैलिड है, और वो शर्त है यदि आपका लाइसेंस इंग्लिश भाषा में है तभी उसे वैलिड माना जाएगा, वरना हिंदी वाले इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से आपको पूरी तरह जुरमाना लगना तय है, स्पेन की रोड साइड से एक्स्प्लोर करना बहुत ज्यादा मज़ेदार है, फिर चाहे आप वहां के रोड Beaches को ले लें या फिर फ़ील्ड्स को या फिर वहां अलग-अलग होने वाले फेस्टिवल्स को ले लें, साड़ी चीज़ें आपका दिल जीत लेंगी, और शायद यही कारण है कि स्पेन को घूमने क लिए ज्यादातर लोग रोड्स का ही इस्तेमाल करते हैं और ये उनके सफर को मज़ेदार भी बनाता है।

4. Australia

स्पेन के बाद हम बात करते है क ऐसी कंट्री के बार में जहाँ दुनिया के सबसे ज्यादा शानदार लैंडस्केप्स और मुल्टिट्यूड रोड ट्रिप डेस्टिनेशन हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को ट्रैवलर के लिए एक अच्छी चॉइस बनती है, ऑस्ट्रेलिया को ज्यादातर लोग ड्राइविंग करके एक्स्प्लोर करना पसंद करते है, और सबसे अच्छी बात तो ये है कि जिस तरह हमारे भारत में रोड के लेफ्ट साइड से Driving की जाती है ठीक उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में भी रोड के लेफ्ट साइड Driving की जाती है, जो की आपकी रोड के सफर को अच्छा और आसान बनाता है साथ ही वहां के स्टनिंग नेचुरल सनरियो उनका क्या ही कहना, और हां ऑस्ट्रेलिया में भी इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह से वैलिड है, लेकिन सिर्फ 90 दिनों के लिए पर इसके साथ ही आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की भी जरूरत होगी, साथ ही अगर आप वहां इंडियन Driving लाइसेंस के साथ Driving करते हैं, तो आपको वहां के लोकल ड्राइवर्स के मुक़ाबले कुछ और भी रूल्स एंड रेगुलेशंस का पालन करना होगा।

3. Hongkong

दोस्तों हांगकांग एक वाइब्रेंट और बसलिम डेस्टिनेशन है, जिसे 24 घंटे ऑपरेट किया जाता है, यानि कंट्री कभी भी स्लीपिंग मोड पर जाती ही नहीं है, यहाँ की डे लाइफ और नाईट लाइफ दोनों ही मज़ेदार है, और तो और यहाँ का ग्लैमर देखने के बाद तो आपकी ऑंखें हे चमक जाएँगी लेकिन इतनी सुन्दर कंट्री होने के बाद भी हांगकांग अपने देश के Driving लाइसेंस के आलावा केवल इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को ही अपने देश में वैलिड मानता है, बाकि देशो की तरह भी हांगकांग ने भी एक टाइम लिमिट सेट करके रखी हुई है और वो टाइम लिमिट है एक साल, यानि आप एक साल तक तो इंडियन Driving लाइसेंस के दम पर ड्राइविंग कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको उससे ज्यादा वहां ड्राइविंग का आनंद लेना है तो आपको Driving परमिट तो लेना ही होगा, हालांकि हांगकांग ये सब इसलिए कर रहा है, ताकि वो इंडियन टूरिस्ट को अट्रैक्ट कर सके।

2. Singapore

सिंगापुर एक बहुत ही स्पेकटकुलर कन्ट्रीज में से एक है जहाँ आज हर कोई घूमने जाना पसंद करता है और यह दुनिया की कुछ सबसे ज्यादा डेवेलोप कन्ट्रीज में से भी है, लेकिन इसके बावजूद आप कभी सिंगापुर जाते है तो आपको वहां के Driving लाइसेंस की कोई भी जरूरत नहीं है, बल्कि वहां भी आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन केवल एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि सिंगापुर में इंडियन Driving लाइसेंस ना केवल इंग्लिश में चाहिए होगा, रोमन में भी चाहिए होगा, जिसे आप सिंगापुर एम्बेसी से बनवा सकते हैं, अगर रोमन में लाइसेंस नहीं है तो आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग की परमिट की जरूरत होगी।

1. Malaysia

दोस्तो अब बात आती है मलेशिया की क्योकि ये एक साउथ ईस्ट एशियाई को कंट्री है, और मलेशिया एक ऐसा देश भी जिसके भारत के साथ काफी अच्छे सम्बन्ध हैं, और इसी कारण से आप मलेशिया को सिर्फ और सिर्फ इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के दम पर ही Driving कर एक्स्प्लोर कर सकते हैं, और मलेशिया में भी आपको स्विट्ज़रलैंड के जैसे ही इंटरनेशनल Driving परमिट की जरूरत पड़ेगी, आपको बता दे की मलेशिया को रोड ट्रिप से एक्स्प्लोर करने पर आपको एक अलग हे मलेशिया नज़र आएगा और आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा।

 

तो दोस्तों आप इनमे से किस देश में ड्राइव करना चाहेंगे मुझे नीचे कमेंट करके बताइयेगा, और जाते-जाते हमारी वेबसाइट TazaSafar को subscribe जरूर कर दीजियेगा।

 

Click Here :- दुनिया की 10 सबसे महंगी जॉब, जिनकी सैलरी करोड़ों में है।

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।