दुनिया की 5 सबसे मंहगी करेंसी जिनके मालिक मुस्लिम है।

दुनिया में जब भी महंगी करेंसी और दौलत की बात आती है, तो लोगो का दिमाग डॉलर और पॉउंड पर चला जाता है लेकिन क्या आप जानते है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी के मालिक मुसलमान है, दुनिया के टॉप 10 में 5 इस्लामी राष्ट्र है, जिनकी करेंसी के आगे Euro और Dollar भी मात खा जाते है, इन मुस्लिम देशो की करेंसी इतनी मूल्यवान है कि इनके मात्र कुछ हज़ार रुपयों से दुनिया की बहुत से महंगी चीज़ें खरीदी जा सकती है।

दुनिय की 5 सबसे मंहगी करेंसी जिनके मालिक मुस्लिम है।
दुनिय की 5 सबसे मंहगी करेंसी जिनके मालिक मुस्लिम है।

1. KUWAITI DINAR

दोस्तों कुवैती दीनार दुनिया की सबसे ताक़तवर करेंसी मानी जाती है, 1958 तक कुवैत में Gulf रुपया नाम की मुद्रा चलती थी, लेकिन 1960 में सेंट्रल बैंक ऑफ कुवैत ने बदलकर कुवैती दीनार कर दिया, जिसके बाद इसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और आज दुनिया का कोई भी देश इस करेंसी का मुकाबला नहीं कर सकता, कुवैती दीनार कितना ताक़तवर इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है, कि एक समय पर एक कुवैती दीनार की कीमत 100 Dollar से अधिक हुआ करती थी, कुवैत में 20 दीनार से ज्यादा की करेंसी नहीं है, भारत में कुवैती दीनार की कीमत वर्तमान में 270 रुपए से भी अधिक है।

2. BAHRAIN DINAR

यह करेंसी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी करेंसी मानी जाती है इसकी शुरुआत 1965 के दशक में की गयी थी, जब बहरीन में कुवैत की तरह गल्फ रुपया चलता था, यह दुनिया की मात्र करेंसी है जिसका इन्फ्लेशन रेट सबसे कम है बहरीन दीनार की कीमत का अंदाज़ा आप इस बात से लगाया जा सकता है, कि आप इस करेंसी को कुवैत और कई देशो में बगैर एक्सचेंज के भी चला सकते है, भारत में एक बहरीन दीनार की कीमत वर्तमान में 221 से भी अधिक है।

3. OMANI RIYAL

दोस्तों ओमानी रियाल की स्थापना 1970 में ओमान सल्तनत द्वारा की गयी थी, शुरुआत में इस करेंसी को सऊदी रियाल के नाम जाना जाता था, लेकिन 11 नवंबर 1972 को इसका नाम ओमानी रियाल कर दिया गया, 1975 में ब्रिटिश पाउंड और ओमानी रियाल की वैल्यू बराबर थी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कीमत बढ़ती गयी और आज एक ओमानी रियाल 2 ब्रिटिश पाउंड के बराबर है, भारत में एक ओमानी रियाल की कीमत वर्तमान में 215 रूपए के करीब है।

4. JORDAN DINAR

इसे 1950 में जॉर्डन की ऑफिशल करेंसी के रूप में पेश किया गया था, इससे पहले जॉर्डन में फिलिस्तीनियन पाउंड का इस्तिमाल किया जाता था, लेकिन 1950 में जॉर्डन ने प्रोविजिनल एक्ट 35 को पास किया इसके बाद ये करेंसी जॉर्डन दीनार की नाम से जानी जाने लगी, जॉर्डन में सबसे बड़ा नोट 50 दीनार का है, और इसे सुरक्षित बनाने के लिए दुनिया की सबसे हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, जॉर्डन ने अपनी करेंसी को Pegged Exchange Rate के तहत डॉलर से फिक्स किया हुआ है, यानि जैसे-जैसे डॉलर का रेट बढ़ेगा वैसे ही जॉर्डन दीनार का रेट बढ़ता रहेगा।

5. BRUNEI DOLLAR

इसके शुरआत 1967 में सिंगापुर की आज़ादी और मलेशिया की स्थापना के बाद हुई थी, तेल और गैस पर आधारित ब्रूनेई ने पिछले दो दशकों में काफी तरक्की की है, यही वजह है कि इसकी करेंसी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है, ब्रूनेई के लोग अपनी आलिशान जिंदगी के लिए जाने जाते है, वहां की प्रति व्यक्ति की आय 30 हज़ार अमरीकी डॉलर से अधिक है, भारत में एक ब्रूनेई डॉलर की वर्तमान कीमत 64 रूपए है।

इसे भी पढ़े :- भारत की 10 ऐसी चीज़ें जो अंग्रेज़ चुरा कर ले गए थे। 

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।