दुनिया के 10 ऐसे बॉलर जिनके सामने हर बैट्समैन कांपता था।

दोस्तों क्रिकेट में जितनी बैट्समैन के छक्कों पर तवज्जो दी जाती है उतनी ही बॉलर्स के विकेट को भी दी जाती है। और कई बार तो पूरा खेल इन बॉलर्स पर ही अटक जाता है। अब यूं तो हर रोज़ कई नए रिकार्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूट जाते हैं। लेकिन इतने सालों में हमे ऐसे बॉलर्स भी मिले हैं जिन्होंने इतिहास रच दिया और उनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। चलिए आपको बताते हैं दुनिया के ऐसे ही 10 बॉलर्स से जिन्हें क्रिकेट लवर्स अपना हिस्प्रेशन मानते हैं।

दुनिया के 10 ऐसे बॉलर जिनके सामने हर बैट्समैन कांपता था।
दुनिया के 10 ऐसे बॉलर जिनके सामने हर बैट्समैन कांपता था।

 

1.) Dennis Lillee

आप को बता दें कि Dennis Lillee क्रिकेट हिस्ट्री में बेस्ट प्लेयर्स में गिने जाते हैं। ये अपने समय के बहुत फास्ट बॉलर रहे हैं, ये बात अलग है कि इन्हें क्रिकेट मैदान में बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता था, लेकिन अपने समय में इन्होंने अपनी बोलिंग से दुनिया भर के बड़े बैट्समेन को डरा रखा था इनका बोल को फेंकते समय स्टाइल गजब का होता था साथ ही आप को बता दें कि ये सिर्फ अपनी बोलिंग से ही फेमस नहीं थे बल्कि अपने ताबड़तोड़ रन बनाने को लेकर भी फेमस हैं। आप को बता दें कि Dennis Lillee एक बॉलर के साथ अच्छे बैट्समैन भी इन्होंने एक टेस्ट मैच में 100 रन की पारी के साथ 10 विकेट भी लिए थे। जो वाकई में हर कोई नहीं कर सकता।

 

2.) Waseem Akram

पाकिस्तान का एक ऐसा बॉलर जिसकी हर एक बोल बैट्समैन को खतरे से खाली नहीं लगती थी। जिस ओवर में भी ये बोल डालते थे सामने वाले टीम की सांसे थम जाती थी। ये लेफ्ट हैंडर बॉलर थे इनके बोल डालने का अंदाज सबसे अलग था। ओर आप को बता दें कि पाकिस्तान ने क्रिकेट की दुनिया में कम से कम ऐसे बॉलरों की वजह से नाम कमाया है। Waseem Akram ही ऐसे बॉलर थे जिन्होंने टेस्ट मैच में 400 विकेट लिए हैं। और टोटल 502 विकेट लिए हैं। और सबसे खास बात ये है कि 1992 में पाकिस्तान ने Waseem Akram की वजह से ही वर्ल्डकप जीता था। जो इनकी सबसे बड़ी जीत थी।

3.) Brett Lee

अगर आपको क्रिकेट में ज़रा सा भी इंट्रेस है तो आपने Brett Lee का नाम तो ज़रूर सुना होगा। ये आज की जनरेशन के लिए एक इंस्प्रेशन हैं। इन्होंने अपनी धमाकेदार बोलिंग से बड़े से बड़े बैट्समेन के चक्के छुड़ाएं हैं। आप को बता दें कि Brett Lee ऑस्ट्रेलिया के one of the best fast बॉलर रहे हैं। इन्होंने अपने देश ऑस्ट्रेलिया को एक नहीं बल्कि दो बार वर्ल्डकप जिताने में मदद की है। आपको बता दें कि साल 2003 और साल 2007 में Brett Lee की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप जीता था। इनकी फास्टिंग बोलिंग लगभग 160K MPH नापी गई है जो उस वक्त की सबसे तेज बोल थी। साथ ही ये एक ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने 20-20 international मैच में हैट्रिक भी मारी थी

4.) Jeff Thomson

16 अगस्त 1950 में ऑस्ट्रेलिया में इनका जन्म हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में इनका बहुत बड़ा हाथ रहा है। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में खूब नाम कमाया और वाकई ये एक ऐसे बॉलर थे जिनकी बोल की स्पीड से सामने वाला बैट्समैन कांपता था इनकी फास्टिंग बोलिंग की स्पीड लगभग 160 KMPH मापी गई है। इनके फैंस इन्हें प्यार से (थॉम) भी बुलाते थे। इनकी बोल की स्पीड को इतिहास कभी भी नहीं भुला सकता। इन्होंने अपने पूरे करियर में 200 विकेट टेस्ट मैच में ओर 55 विकेट ODI मैच में लिए थे।

5.) Mitchell Starc

अब बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के एक और ऐसे बॉलर की जिनके खानदान में ज़्यातदार लोग टैलेंटेड हैं। आप को बता दें कि Mitchell Starc के भाई ओलंपिक के High Jumper रहे हैं। Mitchell Starc की fastest bol की स्पीड भी कुछ 160 KMPH मापी गई है। ये लेफ्ट हैंडर बॉलर हैं और बोलिंग के साथ ये बहुत अच्छी बैटिंग भी करते हैं, ये जब भी क्रिकेट मैदान में उतरते हैं तो अपना 100 % देकर जाते हैं। Mitchell Starc on of the best fast ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने 2022 तक वर्ल्डकप में 27 विकेट लिए हैं, इसके साथ ही ये क्रिकेट हिस्ट्री में हाइएस्ट विकेट लेने में 5 वें नंबर पर आते हैं। आपको बता दें कि इन्हें क्रिकेट के अलावा गाने सुनना भी बहुत पसंद है।

6.) Andy Roberts

वेस्टइंडीज टीम की शान रहे हैं Andy Roberts काफी पॉपुलर बॉलर रहे हैं इनकी हवा को टक्कर देती बोल की स्पीड के सामने अच्छे से अच्छा बैट्समैन टिक नहीं पाता था। इनकी दमदार बोलिंग की वजह से वेस्टइंडीज की टीम को काफी फायदा हुआ है आप को बता दें कि Andy Roberts एक नहीं बल्कि 3 बार टेस्ट मैच की सिरीज़ में 7 विकेट ले चुके हैं जो हर कोई नहीं ले पाता।
इनकी सबसे फास्ट बोल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखी गई थी जिसकी स्पीड क़रीब 159 KMPH मापी गई थी। इन्होंने अपने पूरे करियर में 20w विकेट टेस्ट मैच में ओर 87 विकेट ODI मैच में लिए हैं।

7.) Curtly Ambrose

कहते हैं कि हर साल कुछ नया होता है अगर क्रिकेट में किसी बॉलर की हाइट लंबी हो तो फिर क्या कहने।ऐसी ही वेस्टइंडीज की टीम में Curtly Ambrose की हाइट क़रीब 6 फीट 5 इंच थी जो उनका हथियार साबित हुई। एक तो इनकी फास्ट बोल और दूसरी तरफ इनकी लंबी हाइट, जब भी ये अपनी बोल को किसी बैट्समैन की तरफ फेंकते थे तो बैट्समेन इनकी बोल पर छक्का लगाने के बजाय अपना बचाव करते थे इसी वजह से Curtly को बेस्ट बॉलर भी माना जाता है। एक बार तो इन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इतना बुरा धोया था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ एक रन चाहिए था और ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास 7 विकेट थे तो Curtly Ambrose ने अपनी दमदार बोलिंग से वो सातों विकेट ले लिए जिसे कि इतिहास में लिख दिया गया है। बहरहाल इन्होंने अपने पूरे करियर में 405 टेस्ट विकेट और 225 ODI विकेट के साथ क्रिकेट मैदान को अलविदा कह दिया।

8.) Glenn McGrath

हर टीम के पास एक ऐसा प्लेयर ज़रूर होता है जिसके नाम सुनते ही अच्छे अच्छे की हवा टाइट होने लगती है। Glenn McGrath ऐसे ही बॉलर रहे हैं जब ये क्रिकेट मैदान में उतरते थे और बैट्समैन की तरफ अपनी बोल फेंकते थे तो बैट्समेन की आंखों में डर साफ ज़ाहिर होता था यही एक ऐसे बॉलर थे जिनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट मैदान में सालों तक राज किया। और साथ Glenn McGrath का नाम टेस्ट विकेट में 5 वें नंबर पर आता है जिस वजह से इनका नाम इस लिस्ट होना ज़ाहिर सी बात है।

9.) Dale Steyn

Dale Steyn एक ऐसे बॉलर जो लंबे समय तक ICC के द्वारा बेस्ट बॉलर की रैंकिंग में टॉप पर आए। बहुत कम समय में ही इन्होंने अपनी बोलिंग से पूरी दुनिया में नाम बनाया था इनकी कमाल की बोलिंग की वजह से अफीक्री टीम ने भी इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।
इन्होंने अपने पूरे करियर में क़रीब 400 टेस्ट विकेट लिए थे। लेकिन ODI में तो इनका कोई तोड़ ही नहीं था क्योंकि यहां इन्होंने करीब 200 विकेट लिए थे। अपने सक्सेस फूल करियर के चलते ही इन्हे ICC खिताब से भी नवाजा गया था।

10.) Shoaib Akhtar

बात अगर क्रिकेट बॉलर की हो तो पाकिस्तान के बॉलर का नाम आना तो जरूरी है, भले ही इनके बैट्समैन अच्छे न हो लेकिन बोलिंग बहुत अच्छी है। इनके ही बेस्ट बॉलर में से एक हैं Shoaib Akhtar जिनके बारे में आपने ज़रूर जानते होंगे। ये एक पाकिसनाती फास्ट बॉलर हैं जिनकी सबसे तेज़ बोल की स्पीड क़रीब 161 KMPH मापी गई है जो कि अपने समय की सबसे तेज़ ओर इस लिस्ट में भी सबसे ज्यादा है। ये पहले ऐसे बॉलर थे जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 100 माइल्स बराबर बोलिंग का रिकॉर्ड बनाया इन्होंने एक ऑफिशियल वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था जिसमें इन्होंने 100 माइल्स बराबर की स्पीड से एक ही साल में दो बार बोलिंग की थी, जो वाकई काफी बड़ी बात है। इन्होंने अपने पूरे करियर में टोटल 178 टेस्ट विकेट और 247 ODI विकेट लिए हैं। क्रिकेट मैदान में इनका करियर 1997 से 2011 तक रहा।

 

तो दोस्तों ये कुछ खास ऐसे बॉलर थे जिन्होंने अपनी बोलिंग के ज़रिए ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनकी वजह से आज भी लोग इन्हें याद करते हैं। वैसे आप को क्रिकेट में बोलिंग पसंद है या बैटिंग हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें साथ ही हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब भी करलें ताकि ऐसी ही रियल और सच्ची बातें आप के पास सबसे पहले आ सके।

अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇

 

Click Here :- इंसानों द्वारा की गईं 5 ऐसी गलतियां जिसको इतिहास में छाप दिया गया है।

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।