Site icon

याहिया सिनवार को इजराइल ने कैसे मारा ? 2024

याहिया सिनवार को इजराइल ने कैसे मारा ? 2024

याहिया सिनवार को इजराइल ने कैसे मारा ? 2024

दोस्तों इस वक़्त एक बड़ी खबर गाज़ा से आ रही है, और ऐसा लग रहा है अब इजराइल ने हमास ने नेता याहिया सिनवार को भी मार दिया है, इजराइल की सेना ने तीन फोटो शेयर किए सोशल मीडिया पर जहाँ पर एक शख्स मलवे के नीचे दबा हुआ है, उसका खोपडा फटा हुआ भेजा बहार निकला हुआ है हाथ पर भी ज़ख्म है, लेकिन उसका चेहरा मलवे से बाहर है, तीन फोटो शेयर किए है, देखने पर साफ़ नज़र आ रहा है कि ये फोटो याहिया सिनवार के ही है, हलाकि की तीनो फोटो को इजराइल की सेना ने सोशल मीडिया से हटा दिया है क्या है पूरा मामला आपको विस्तार से बताने की कोशिश करते है।

याहिया सिनवार को इजराइल ने कैसे मारा ? 2024

क्या इजराइल ने फिर किया हमला ?

दरअसल इजराइल की सेना ने गाज़ा के अंदर एक बिल्डिंग पर मोटाल शेल के ज़रिये हमला किया था, इजराइल के डिफेन्स फोर्सेज का कहना है कि इस बिल्डिंग मे तीन आतंकी मौजूद थे, यहाँ पर हमारा एक भी बंधक मौजूद नहीं था हमें खबर मिली की इस बिल्डिंग तीन आतंकी मौजूद है, हमने मोटाल शेल के ज़रिये इस बिल्डिंग पर हमला किया और उसमे तीन लोगो की मौत हो गयी, जब इजराइल की सेना ने पास जाकर देखा तो उसमे नज़र आया कि याहिया सिनवार जैसा कोई शख्स वहां पर मौजूद है, और उसकी भी मौत हो गयी है हलाकि इजराइल ने इस बात को पूरी तरह से कन्फर्म नहीं किया है कि ये याहिया सिनवार ही है, और ना ही हमास की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई स्टेटमेंट आया है।

 

क्या याहिया सिनवार की मौत हो चुकी है ?

खबर आ रही है कि इजराइल की सेना ने बॉडी को कब्ज़े में लेकर इजराइल भेज दिया है और वहां पर अब DNA Test कराया जायेगा कि ये याहिया सिनवार ही है या कोई और है, लेकिन देखने में बिलकुल याहिया सिनवार ही नज़र आ रहे है, याहिया सिनवार की भी छोटे-छोटे बाल लगते है, मलवे के निचे जो शख्स दबा हुआ है उसका मुँह खुला हुआ है, मौत हो गयी है दांत सामने दिखाई दे रहे है और दांतो के बीच में थोड़ा सा गैप दिखाई दे रहा है और एक साइड का दांत थोड़ा सा काला है, याहिया सिनवार की जब और फोटोज को देखा गया, जो पहले की है उनकी स्पीच के दौरान के उसमे वो अपना मुँह खोले हुए है, तो याहिया सिनवार के भी बीच दांतों में गैप है, और साइड में एक दांत काला है साथ ही साथ एक मस्सा भी है उनके आंख के पास, जो शख्स दिखाया गया है मलवे के नीचे दबा हुआ उसके भी यहाँ मस्सा दिखाया जा रहा है, इसके आलावा मैच किया जा रहा है, बहुत सारी चीज़ो को मैच करने के बाद लोग 95% ये अंदाज़ा लगा रहे है कि याहिया सिनवार ही है, लेकिन इजराइल के समर्थक और अधिकारी सोशल मीडिया पर खुशिया मना रहे है कि उन्होंने याहिया सिनवार को मार दिया है।

 

इस मामले पर इजराइल की सेना की तरफ क्या कहां गया ?

इस मामले पर IDF (Isreal Defense Force) की तरफ से कहां गया, कि गाज़ा ने IDF ऑपरेशन ने दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया, IDF और ISA इस संभावना की जांच कर रहे है, कि आतंकवादियों में एक याहिया सिनवार था, इस स्तर पर आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती, जिस ईमारत में आंतकियों का खात्मा किया गया, उस इलाके में बंदूकों की मौजूदगी के कोई निशान नहीं थे, क्षेत्र में एक्टिव जवान जरूरी सावधानी के साथ काम करना जारी रख रहे है, इस तरह का पोस्ट इजराइल डिफेंस फोर्सेस की तरफ से किया गया है, यह बहुत बड़ी खबर है।

क्या इजराइल याहिया सिनवार से परेशान था ?

दोस्तों अगर इजराइल ने वाकई में याहिया सिनवार को मार दिया है, तो यह इजराइल की बहुत बड़ी कामयाबी है क्युकी इजराइल याहिया सिनवार से बहुत ज्यादा परेशान था, याहिया सिनवार ने इजराइल को नाको चने चबा दिए, “गाज़ा का कसाई खान यूनिस का लादेन” इजराइल ने याहिया सिनवार को यह नाम दे रखे थे, अब देखते है आगे क्या होता है।

इसे भी पढ़ें :-  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,मुफ्ती सलमान अज़हरी को रिहा कर दिया गया है। 2024

Exit mobile version