Site icon

5G Network के फायदे और नुक्सान ?

5G Network के फायदे और नुक्सान ?

आज हम लेकर आये है ऐसा टॉपिक जो आपके डिजिटल जीवन बदलने वाला है, आज हम बात करेंगे 5G Network के बारे में लेकिन क्या यह आगे कि सोच है या फिर नुक्सान की बात चलिए आज हम 5G Network के फायदे और नुक्सान के बीच की ये दास्तान सुनते है दोस्तों 5G Network क्या है 5G कहे या 5th जनरेशन पांचवी पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है 1G, 2G, 3G, और 4G, नेटवर्क के बाद यह एक नई नेटवर्क प्रणाली है।

5G Network के फायदे और नुक्सान ?

 

 

5G Network Explain

5G Network एक नए प्रकार का नेटवर्क है जिससे मशीनो, वस्तुओ, और उपकरणों सहित प्रक्टिकली सभी को और हर चीज़ को एक साथ कनेक्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है 5G वायरलेस टेक्नोलॉजी का पर्पस हायर मल्टी GPS पिग डाटा स्पीड अल्ट्रा लो लेटेंसी ज्यादा रिलायबिलिटी विशाल नेटवर्क कैपेसिटी वाइडर अवलबिलिटी और अधिक यूज़र्स को बेहतर यूज़र्स एक्सपीरियंस प्रदान करना है हाई परफॉरमेंस और बेहतर एफिसिएंसी नए यूज़र्स के अनुभवों को बेहतर बनाती है और नई इंडस्ट्रीज को कनेक्ट करती है 5G नेटवर्क का आविष्कार किसी एक कंपनी या व्यक्ति ने नहीं किया है मोबाइल को सिस्टम के लिए काम करने वाली कई कंपनियां है जो 5G Network का आविष्कार करने में सफल रही है इन्हे 3GPP कहा जाता है जिसका फुल फॉर्म है THIRD GENERATION PARTNERSHIP PROJECT 3GPP एक कंसर्टियम है जिसमे सात राष्ट्रीय या छेत्रिये टेलेकमुनिकशन स्टैण्डर्ड स्टैण्डर्ड आर्गेनाइजेशन सदस्य है और कई अन्य संघठन सहयोगी सदस्य है 3GPP अपने काम को तीन अलग-अलग धाराओं में ऑर्गनाइज़ करता है (RADIO ACCESS NETWORK, CORE NETWORK & TERMINALS, SERVICE & SYSTEM ASPECTS)3GPP परियोजना दिसंबर 1998 अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार के इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन 2000 के दायरे में 2G टेक्नोलॉजी पर आधारित है 3G मोबाइल फ़ोन के लिए एक अलग से स्पेसिफिक डेवलप करने के लक्ष्य से स्थापित की गयी थी इसीलिए इसका नाम 3GPP है।

तो आइये जानते है 5G के कुछ फायदों के बारे में ?

5G को इंटरनेट स्पीड का शहशांह कहा जाता है 5G का फायदा है उसकी लाइटनिंग फ़ास्ट स्पीड डाउनलोडिंग स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग में 5G आपको सुपर सोनिक स्पीड देने वाला है 5G को 20gbps तक की पीक स्पीड देने के लिए डिज़ाइन किया गया है 5G फ़ास्ट रिस्पांस के लिए लो लेटेंसी भी प्रदान करता है चाहे आपके पास कितने भी यूज़र्स क्यों ना हो 5g के साथ आप ज्यादा बेहतर क़्वालिटी में रियल टाइम वीडियो कॉल कर सकते है 5G नेटवर्क्स से वीडियो कालिंग में भी हुए है जिसकी वजह से आप बेहतर वीडियो कंसल्टेशन और मीटिंग्स कंडक्ट कर पाएंगे IOT का समय है 5G इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स में क्रांति लाएगा| इससे घर से लेकर शहर तक हर कोना-कोना आपका एक स्मार्ट डिवाइस बन सकता है घर के AC से लेकर फ्रिज तकवाप सभी होम अप्प्लियंसेस इंटरनेट द्वारा किसी भी लोकेशन से अपने मोबाइल के द्वारा ऑपरेट लार सकते है।

चलो अब हम बात करते है इंडस्ट्रीज की ?

इंडस्ट्री 4.25g के साथ ऑटोमेशन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ना संभव होगा फ़ैक्ट्रिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स सब स्मार्ट और ज्यादा प्रोडक्टिव हो जायेंगे आखिर 5G एंटरटेनमेंट की दुनिया का नया अवतार साबित होगा, 5G से आपको ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी में और भी ज्यादा आनंद मौका मिलेगा गेमिंग से लेकर फिल्मो तक सब एक दम रियल एमेरसिंग होंगे।

5G Network के फायदे और नुक्सान ?

चलिए अब जानते है 5G के कुछ नुक्सान के में?

5G का पहला नुक्सान है नेटवर्क कवरेज की चिंता 5G की रेंज कम होती है इसका मतलब यह है की आपको 5G सिगनल सिर्फ शहरी इलाको में ही मिलेंगे लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है 5G मौजूद ना होने पर आपका डिवाइस ऑटोमेटिकली 4G या अन्य नेटवर्क पर स्विच हो जायेगा बेहतर 5G नेटवर्क के लिए टेलीकॉम कम्पनिया नेटवर्क को और ज्यादा एक्सपैंड करने के प्रयास कर रही है 5G के लिए हमे मौजूदा इन्फ्राइस्ट्रुक्टर को अपग्रेड करना पड़ेगा इसका मतलब है की मौजूदा टावर और उपकरणों को आधुनिक बनाने के लिए भारी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी 5G के साथ-साथ एक और नुक्सान है सिक्योरिटी रिस्क फास्टर स्पीड का मतलब है की डाटा ब्रिज का खतरा भी बढ़ जाता है हैकर्स के लिए भी 5G से डाटा को चुराना आसान हो सकता है कई हेल्थ कंसर्न भी है जो 5G से जुड़े है कई लोगो का कहना है की 5G के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से हेल्थ प्रोब्लेम्स हो सकते है और 5G Network की वजह से पक्षियों की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है।

 

अब बात आती है अफोर्डेबलिलिटी की

5G की शुरुआत में इसका उपयोग करने के लिए 5G डिवाइस का खर्चा ज्यादा है यह एक चलेंगे है जो लोगो को के एक्सपेंसिव साबित हो सकता है दोस्तों बड़े पैमाने पर 5G को लांच करने वाला पहला देश साउथ कोरिया था।

तो दोस्तों ये थे 5G नेटवर्क के कुछ फायदे और नुक्सान

 

 

इन्हें भी पढ़े :-     मुंबई में लाखों की भीड़,

                      मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ?

                      Bigg Boss Season 18

Exit mobile version