दुनिया की 10 सबसे अमीर कंपनी जो पूरी दुनिया खरीद सकती हैं।

दोस्तों आज बात करते हैं दुनिया की सबसे अमीर कंपनी के बारे में जो हर साल 500 Million Dollar से भी ज्यादा कमाती हैं, जिनके हेडक्वार्टर पूरे World में famous हैं, इन कंपनीयों का बस चले तो पूरी दुनिया ही खरीद लें। चलिए जानते हैं इन कंपनीयों के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में।

दुनिया की 10 सबसे अमीर कंपनी जो पूरी दुनिया खरीद सकती हैं।

 

10) Tesla

Alon Musk की Company Tesla को आज कौन नहीं जानता world कि सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मशहूर ये Company आज बैटरीज बनाने के लिए भी मशहूर है, आप को बता दें कि साल 2008 में Tesla ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बनाई थी, जिसकी वजह से मार्केट में इस कंपनी का नाम बहुत तेज़ी से वायरल हुआ। इसके बाद इस कंपनी की कई इलेक्ट्रिक कार दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने लगी। शायद यही वजह है कि Tesla Moters आज अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। 2022 में इस कंपनी का Total Revenue लगभग 1.462 Billion Dollar था।

 

9) Tencent

आपको बता दें कि Tencent Company दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मल्टीमीडिया कंपनियों में से एक है जो नए नए Games जैसे PUBG MOBAIL और सोशल मीडिया के Apps की सर्विसेज देती है। ये चाइना की Company है, जो 1998 में बनी थी, इसका मुख्य वर्क इंटरनेट सर्विस देने का था लेकिन आज ये इंटरनेट सर्विस के अलावा Entertainment, Artificial intelligence और टेक्नोलॉजी के फील्ड में भी बहुत बड़ा काम करती है। आपको बता दें कि Tencent ने साल 2022 में लगभग 83.64 Billion Dollar का Revenue किया था।

8) Jhonson & Jhonson

ये कंपनी अमेरिका की Company है जो दुनिया भर में अपनी विविध उत्पादकों और सेवाओं के लिए जानी जाती है, ये Company 1866 में तीन भाइयों रॉबर्ट वुड जॉनसन, जेम्स वुड जॉनसन और एडवर्ड मिड जॉनसन ने साथ मिलकर बनाई थी। आपको बता दें कि यही वो कंपनी है जिसने सबसे पहले बैंड एड बनाई थी जो घावों को ढकने में काम आती है। साथ ही आज इस कंपनी के उत्पाद दुनिया के लगभग 175 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं, तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये कंपनी कितनी बड़ी और कितना कमाती होगी। आपको जान कर हैरानी होगी कि इस कंपनी में टोटल 134,000 Employee काम करते हैं, ये मेडिकल डिवाइस कंपनी है। साल 2022 में इस कंपनी का Total Revenue 95 Billion Dollar था।

7) Meta

Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे इतने बड़े popular ऐप्स को कंट्रोल करने वाली Company Meta का नाम तो आपने सुना ही होगा। साथ ही ये कंपनी एक ब्रांड नहीं बल्कि लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुकी है, इस कंपनी का motive है कि ये सिर्फ सोशल मीडिया ऐप्स बनाकर नहीं रखना चाहती है, बल्कि Future टेक्नोलॉजी से लोगों को रूबरू कराना चाहती है। इस कंपनी के मालिक Mark Zuckerberg हैं, जिनकी वजह से ही ये कंपनी आज सातवें आसमान पर है। इस Company का सालाना Revenue लगभग 116 Billion Dollar का है।

6) Aramco

Aramco दुनिया की सबसे बड़ी Oil Company है, जो कम्प्लीटली सऊदी अरबिया के Under में आती है, इस कंपनी साल 1933 में बनाया गया था, शुरुआत में इस कंपनी के साथ अमेरिका भी था लेकिन साल 1980 में सऊदी ने इसे खरीद ली। आज ये कंपनी Oil ओर Gas के क्षेत्र में काम करती है, साथ ही इसमें काम करने वाले लोगों की संख्या लगभग 66,800 है। आपको बता दें कि एशिया के सभी देशों में इसी कंपनी से Oil भेजा जाता है और इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये कितना कमाती होगी। साल 2022 में इस Company की सालाना कमाई लगभग 130 Biliion Dollar थी।

5) Microsoft

Microsoft एक ऐसी Company है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर बनाने के रूप में भी जानी जाती है, जब से ये Company मार्किट में आई है तब से लेकर आज तक यह कई मुकाम हासिल कर रही है। बता दें कि इस Company का हेडक्वार्टर अमेरिका के (वाशिंगटन) में बना हुआ है। 1975 में इस Company को मार्केट में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद ये अपने शानदार प्रोडक्ट के चलते ये एक इंटरनेशनल Company बन गई। आपको बता दें कि इस Company की 100 से भी ज्यादा देशों में ब्रांच बनी हुई है। साथ ही इसका Microsoft Windows पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use करने वाला सॉफ्टवेयर है। साल 2022 में इस कंपनी ने लगभग 204 Billion Dollar कमाए थे।

4) Berkshire Hathaway

बता दें कि Berkshire Hathaway अमेरिका की एक funding Company है जिसने बड़ी बड़ी कंपनी जैसे Gieco और Apple के शेयर खरीद रखे हैं, इस Company का हेडक्वार्ट United States के Nebraska में बना हुआ है , इसके CEO अमेरिकन बिज़नेस Men )Warren Buffett) हैं। आपको बता दें कि ये Company Loss में चल रही छोटी कंपनियों को Profit में लाने का काम करती है, ओर इसी तरीके से ये बहुत मोटा पैसा कमाती है, जिसकी वजह से इस कंपनी का नाम दुनिया की सबसे अमीर कंपनीयों में आता है। अब इस Company का सालाना Revenue लगभग 253.88 Billion Dollar है।

 

3.) Goggle

Goggle एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी Company है, जो इंटरनेट से रिलेटिड सर्विसेज और प्रोडक्ट देती है। आज को दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine माना जाता है। इसकी सर्विस के अंदर Online Goggle Ads Technology, Search Cloud Computing, Software और Hardware आते हैं। आपको बता दें कि साल 1996 में Goggle को मार्केट में लॉन्च किया गया था और इसका गॉगल इसलिए रखा गया क्योंकि ये नाम बोलने में Easy था। आज गॉगल को पूरी दुनिया में बच्चा बच्चा जानता है। बता दें कि goggle का Annual Revenue लगभग 279.8 Billion Dollar है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा Amount है।

2) Apple

Apple एक अमेरिकन Company है जो अपने Iphone और Laptop बनाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। आपको जानकार हैरानी होगी कि आज दुनिया की लगभग 50% जनरेशन Iphone का Use करती है। इसकी Success का एक मुख्य कारण ये भी है कि ये अपने कसट्यूमर की Privacy का बहुत ख्याल रखती है। इस Company की शुरुआत साल 1976 में हुई थी। इसका हेडक्वार्टर अमेरिका के California में है। बता दें कि साल 2023 तक इसके 520 Retail Stores Tape list हो चुके हैं, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा Achivement है। बता दें कि Apple Company का Annual Revenu लगभग 394 Billion Dollar है जो कई देशों की गरीबी दूर करने के लिए काफी है।

1) Amazone

Amazone एक E- Commerce Company है, जिससे पूरी दुनिया के करोड़ों लोग रोजाना ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। आपको बता दें कि Amazone से Online Shopping करने वाले लोग इस पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं। Amazone से कुछ भी समान घर बैठे मंगवाया जा सकता है और यही नहीं इसके ज़रिए अपने समान को भी बेचा जाता है। आपको बता दें कि (Jeff Bezos) ने साल 1994 में एक Amazone नाम की एक वेबसाइट बनाई थी जो देखते ही देखते दुनिया की सबसे बड़ी E- Commerce Company बन गई। आज इस कंपनी का नाम दुनिया की सबसे अमीर कंपनीयों में सबसे पहले नंबर पर आता है। अगर इसकी सालाना कमाई की बात करें तो ये लगभग 600 Billion Dollar के आस पास कमाती है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा Amount है।

 

और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें साथ ही हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब भी करलें ताकि ऐसी ही रियल और सच्ची बातें आप के पास सबसे पहले आ सके।

और अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇 👇

 

Click Here :- USA (अमेरिका) ने कर दिया भारत की 19 कमापनियों को बैन !

 

 

 

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।