आनुवाशेकता: अगर आपके परिवार में किसी को बचपन या जवानी में ही बाल सफ़ेद हो गए हों, तो आपको भी ऐसा हो सकता है.
हानिकारक केमिकल: हेयर कलर, जेल, और स्प्रें मौजूद हानिकारक केमिकल से बाल सफ़ेद हो सकते हैं.
तनाव: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में तनाव से बचना मुश्किल है, जो बालों को सफ़ेद कर सकताहै.
खराब लाइफ़स्टाइल: ज़्यादा चाय-कॉफ़ी, तली-भुनी चीजें जंक फूड, शराब, और सिगरेट का सेवन करने से बाल सफ़ेद हो सकते हैं
शरीर में पोषक तत्वों की कमी: विटामिन बी-12 विटामिन डी-3, आयरन, कैल्शियम, कॉपर, और फ़ॉलिक एसिड की कमी से बाल कम उम्र में सफ़ेद हो सकते हैं.