दोस्तों अमीर होना आज की दुनिया में सबसे बड़ी चाहत हो गयी है तो जहाँ असली अमीरी की बात होती है वहाँ मुकेश अंबानी का नाम जरूर आता है मुकेश अंबानी एक ऐसे गुजरती है जो लगातार 10 सालों से भारत के सबसे अमीर आदमी हैं तो आइए जानते है मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ?? और इसी डेफिनेशन में बदलाव करते हुए उन्होंने खुद को एशिया का सबसे अमीर आदमी बना लिया जिसके लिए उन्होंने अलीबाबा के जैक मां को पीछे छोड़ दिया है एक बहुत हे साधारण सी व्यक्तित्व वाले मुकेश अंबानी रिलायंस के साथ लगातार इस अमीरी के मुकाम को और ऊंचाई पर ले जाते जा रहे है इसीलिए अब ये बात तो ज़हन में आती ही है कि आखिर मुकेश अंबानी ही क्यों?आखिर मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ??
मुकेश अंबानी के पिता ने बिज़नेस कैसे शुरू किया ?मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ??
मुकेश अंबानी के पिता धीरू भाई अंबानी बचपन में भारत में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने का काम किया करते थे फिर सन 1950 में जब उनकी उम्र केवल 18 साल थी तब वो यमन चले गए वहां बंदरगाह में छोटी सी क्लर्क की नौकरी करने लगे जब धीरू भाई अम्बानी को पता चला कि वहां के जो रियाल के सिक्के है उनमे चांदी लगा हुआ है जिसकी कीमत उनके सिक्को से ज्यादा है तो उसके धीरू भाई अंबानी उन सिक्को को अधिक मात्रा में इखट्टे करने लगे धीरे-धीरे रियाल जो वहां का सिक्का था वह गायब होने लगा और उन्होंने उन सिक्को से चांदी को गलाकर लाखो रूपए कमाए और बाद में वही यमन में सन 1957 में मुकेश अंबानी का जन्म हुआ तब इनका परिवार इतना अमीर नहीं हुआ करता था तब वह अपने परिवार के साथ दो रूम के घर रहा करते थे इनके पिता अपना बिज़नेस करना चाहते थे इसीलिए यह यमन छोड़कर 1958 में भारत वापिस लौट आए भारत आकर धीरू भाई अंबानी ने टीडीडी और मसाले का बिज़नेस शुरू लिया शुरुआत में धीरू भाई अंबानी ने कप टीडीडी के प्रोडक्शन से शुरू किया और उस धागे की सप्लाई करने लगे जिसके कप डीडीए बनाने वाली कंपनी को जरूरत होती थी इसके बाद धीरू भाई ने खुद ही कपडे बनाना शुरू कर दिया और 1966 में उन्होंने अपनी पहली फैक्ट्री शुरू की और कंपनी का नाम रखा विमल धीरू भाई की कंपनी सफल रही और विमल एक बहुत बड़ा ब्रांड बन गया |
मुकेश अंबानी ने कैसे बिज़नेस संभाला ? मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ??
मुकेश अंबानी ने अपने भाई आनंद जैन के साथ मुंबई में स्थित हिल ग्रेन हाई स्कूल में पढाई की| स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढाई की इसके बाद उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी में केमिकल इनजीनयरिंग में बीई की डिग्री हासिल की और फिर मुकेश अंबानी ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आगे की पढाई करने के अमेरिका चले गए उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन तो ले लिया लेकिन बीच में अपनी पढाई छोड़ भारत आ गए क्योकि उस वक़्त तक पिता का बिज़नेस चल पड़ा था इसी कारण उन्हें भारत लौटना पड़ा ताकि वो अपने पिता की मदद कर सके असल में हुआ कुछ ये था कि जब मुकेश अंबानी अमेरिका से MBA कर रहे थे उसी दौरान धीरू भाई अंबानी को पोलिस्टर फिलामेंट धागे को बनाने का सरकारी लाइसेंस मिल गया था इस लाइसेंस के मिलने के बाद धीरू भाई अंबानी ने पोलिस्टर फिलामेंट धागे को बनाने के लिए पाताल गंगा रायगढ़ महाराष्ट्र में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया और फिर उन्होंने मुकेश अंबानी को अमेरिका से वापिस बुला लिया मुकेश अंबानी MBA की डिग्री अधूरी छोड़कर महाराष्ट्र वापिस आगए और इस तरह मुकेश अंबानी ने 24 साल की उम्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपना कर्रिएर शुरू किया|
1986 में अंबानी परिवार को बड़ा झटका कैसे लगा ? मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ??
सन 1986 में धीरू भाई अम्बानी को ब्रेन स्ट्रोक से गुज़रना पड़ा और साड़ी ज़िम्मेदारी मुकेश और उनके भाई अनिल के कंधो पर आ गई लेकिन दोनों भाइयो ने इस ज़िम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया ब्रेन स्ट्रोक के बाद धीरू भाई अम्बानी बच तो गए| लेकिन उनके दाएं हाथ ने काम करना बंद कर दिया और उसके बाद मुकेश अंबानी अपने पिता के दाएं हाथ बन गए | मुकेश अंबानी ने ना केवल अपने पिता के बिज़नेस को संभाला बल्कि रिलायंस इंडस्ट्री में बहुत सारे प्लान्स लेकर आये जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्री आगे की ओर बढ़ती गयी| 1991 में मुकेश अंबानी ने पेट्रो केमिकल स्थापित किया 1995 में कंपनी ने रिलायंस टेलीकॉम की शुरुआत की 1998 में मुकेश अंबानी ने लोगो की जरूरतो को समझते हुए LPG के फील्ड में कदम रखा और रिलायंस गैस के नाम से रसोई गैस बना दी ऐसे हे काम करते-करते रिलायंस इंडस्ट्री की संपत्ति भी बढ़ती गई
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी में विवाद कब हुआ ? मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ??
सन 2002 में जब धीरू भाई अंबानी की मृत्यु हो गयी पिता की मृत्यु के बाद दोनों भाइयो में संपत्ति को लेकर भारी विवाद हो गया | दोनों के विवाद से कंपनी को बहुत ज्यादा नुक्सान झेलना पड़ा, इसी कारण दोनों भाइयो के झगडे को ख़तम करने के लिए उनकी माँ ने रिलायंस इंडस्ट्री का दो हिस्सों में बटवारा कर दिया, मुकेश अंबानी के हिस्से में रिलायंस इंडस्ट्री और रिलायंस पेट्रो केमिकल आ गया, बटवारे के बाद मुकेश अंबानी ने नयी शुरुआत की और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया, मुकेश अंबानी की कमाई का मैन सोर्स जाम नगर पेरटोलियम रिफाइनरी बनी | 2006 में रिलायंस इंडस्ट्री ने रिटेल मार्किट में भी कदम रखा, रिलायंस रिटेल ब्रांड नाम के अंदर पुरे देश में शॉपिंग सेंटर शुरू किया जिसमे रिलायंस फ्रेश स्टोर काफी मशहूर हुआ, आज इसके करीब 1500 से ज्यादा स्टोर पुरे भारत में है इनका मैन सोर्स ( Reliance Fresh, Reliance Trends, Reliance Digital, Reliance Footprints) है।
Jio की शुरुआत कैसे हुई ? मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ??
रिलायंस इंडस्ट्री में 2010 में इन्फो कॉम ब्रॉड बैंड कम्पनी की शुरुआत की इसका असली रंग 2016 में देखने को मिला क्योकि ये रिलायंस टेलीकॉम सेक्टर में बहुत बड़ा चेंजिंग पॉइंट साबित हुआ 2016 में रिअन्स इंडस्ट्री ने अपना टेलीकॉम सर्विस रिलायंस JIO शुरू किया | इसके बाद तो JIO ने भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री को तहस-नहस कर दिया और रिलायंस ने उसी साल LYF नाम से स्मार्टफोन 4G लॉच किया 2016 में LYF सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल भी साबित हुआ रिलायंस टेलीकॉम सेक्टर में आते ही उसने बाज़ार को पूरी तरह से बदल दिया देखते ही देखते बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा कस्टमर रिलायंस JIO के बन गए और 3 में JIO टेलीकॉम की नंबर वन कंपनी बन गयी|
2019 में JIO ने लगभग 11679 करोड़ का इनकम जेनेरेट किया इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्री ने 2020 में JIO MART को भारत के 200 शहरो में लांच किया रिलायंस इंडस्ट्री (Media, Film, और Music Industry) में भी एक्टिव है इतना सब कुछ करने के पीछे अगर किसी का दिमाग था तो वो है सिर्फ मुकेश अंबानी ही थे और आज भी वह अपने इन्ही सारे नए एक्सपेरिमेंट्स और तरीको के कारण ही इतने पैसे कमा पाते है और अपने साथ-साथ 226000 से भी ज्यादा लोगो को जॉब भी दी है
आपको क्या लगता आने वाले वक़्त में कोई मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ पाएगा अपनी राय कमेंट में जरूर बताए
इन्हें भी पढ़े:- CLICK HERE