Ratan Tata Death 2024

दोस्तों Ratan Tata जी हमारे बीच नहीं रहे, देश भर शोक की लहर दौड़ गयी है भारत के दिग्गज उधोगपति रतन टाटा जी का निधन हो गया है, Ratan Tata 86 साल के थे, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत ख़राब चल रही थी दरअसल बुधवार की शाम में उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने की खबर आयी थी जिसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने Breach Candy Hostpital में दुनिया को अलविदा कह दिया, Ratan Tata का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है, हलाकि उन्हें देश कभी भूलेगा नहीं उन्होंने देश के लिए एक से बढ़कर एक कई बड़े काम किये। इससे पहले सोमवार को भी रतन टाटा की तबियत बिगड़ने की खबर आयी थी।

Ratan Tata Death
Ratan Tata Death

 

Ratan Tata जी ने अपने आखिरी पोस्ट में क्या लिखा था ?

जैसा की अभी हमने आपको बताया था की सोमवार को रतन टाटा जी की तबियत बिगड़ने की खबर आयी थी, जिसके कुछ घंटो के बाद खुद उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया था, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था “मेरे लिए चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद में बिलकुल ठीक हूँ चिंता की कोई बात नहीं है में बढ़ती उम्र से जुडी बीमारियों के रूटीन चेकिंग के लिए अस्पताल आया हूँ”
लेकिन दोस्तों देश को ये दर्द हमेशा रहेगा की वह इस बार अस्पताल से नहीं लौट पाए और हमेशा के लिए अंतिम यात्रा पर निकल पड़े, अरबपति कारोबारी और बेहद दरिया दिल इंसान थे, 28 दिसम्बर 1937 को उनका जन्म हुआ था, वे साल 1991 से लेकर 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन भी रहे और इस दौरान उन्होंने बिज़नेस सेक्टर में कृतिमान स्थापित कर देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानो में से एक टाटा समूह बुलंदियों तक पहुचाया।

 

Ratan Tata जी कैसे इंसान थे ?

रतन टाटा की शख्सियत को देखे तो वह सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं थे, बल्कि एक सादगी से भरे नेक और दरिया दिल इंसान थे वह देश के लिए हमेशा आदर्श और प्रेणा शर्त रहेंगे, वो अपने समूह से जुड़े छोटे से छोटे कर्मचारी को भी अपना परिवार मानते थे और उनका ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे कई उदहारण ,मौजूद है की रतन टाटा जी को 1991 में ऑटो से लेकर स्टील तक के कारोबार से जुड़े समूह टाटा समूह का चेयरमैन बनाया गया था, चेयरमैन बनने के बाद रतन टाटा जी ने टाटा ग्रुप को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।

Ratan Tata Death
Ratan Tata Death

 

Tata ग्रुप की शुरआत कब हुई थी ?

रतन टाटा जी के परदादा जमशेद जी टाटा ने 1868 में एक ट्रेडिंग कंपनी के तौर पर टाटा ग्रुप की नींव रखी थी। सिर्फ 29 साल की उम्र में 21,000 रुपए के निवेश के साथ कंपनी की शुरुआत की थी, 1996 में टाटा ने टेलीकॉम कंपनी और टाटा टेली सर्विसेस की स्थापना की और 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस को मार्किट में लिस्ट कराया था, जिनमे कुछ ये है Tata Motors, Vistara Airlines, Westside, Tanishq Jwellers, TataTea, Tata Salt, Tata Power, Tata Consultancy Services, Tata Steel, Titan Watch Comapny, आज 100 से ज्यादा कमपनीज़ टाटा ग्रुप के अंदर है।

इसे  भी पढ़े:- OLA Electric पर हो गया बड़ा एक्शन

 

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।