दोस्तों अगर आप भी न्यू कार लेने की सोच रहे हैं और आप सस्ते बजट में कार लेना चाहते हैं तो हमने 2024 की 4 सबसे सस्ती कार की लिस्ट तैयार की है। जिसमें आपको 3 से 6 लाख में ऐसी कार मिलेगी जिनमें बेस्ट माइलेच के साथ अच्छे फीचर और सेफ्टी भी ऑफर की जाती है। यानी जब भी कोई मिडिल क्लास फैमली कार लेती है तो इनमे से किसी ना किसी कार का नाम जरूर होता है। चलिए जानते हैं इन 4 कारों के बारे में जो आप खरीद सकते हैं।
1.) ALTO K10
आप को बता दें कि Alto K10 मारुति की सबसे ज्यादा इकोनॉमिक कार मानी जाती है जिसमे 1 ltr के सिरीज़ इंजन से परमोइमिस और पॉवर दोनों सही मिलती है। और पेट्रोल के साथ 24 की माइलेंच और CNG के साथ 34 की माइलेंच क्लेम की जाती है और इसके अलावा गाड़ी में कुछ सेफ्टी फीचर्स हैं जो इस प्रकार हैं :-
(Safety Features)
Anti-lock Braking System.
Electronic Brakeforce Distribution.
Airbags (driver aur passenger)
Rear parking sensors
Seatbelt warning.
Price (ex-showroom)
Rs. 3.99 lakh – Rs. 5.53 lakh (petrol)
Rs. 4.88 lakh – Rs. 5.93 lakh (CNG)
2.) S.PRESSO (SUZUKI)
इसमें 1 ltr के सिरीज़ इंजन से परमोइमिस और पॉवर दोनों सही मिलती है। और पेट्रोल के साथ 25 की माइलेंच और CNG के साथ 33 की माइलेंच क्लेम की जाती है।
इसके अलावा गाड़ी में स्मार्ट प्ले, ड्यूल एयरबैग्स, पॉवर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और SUZUKI CONNECT जैसे फीचर दिए जाते हैं। जिसमें 180 MM के Ground Clearance मिलती है। ओर साथ ही ये काम पैसों में एक स्टाइलिश कार है।
Price (ex-showroom)
मारुति S Presso की स्टार्टिंग प्राइज Rs. 4.26 से शुरू होती है ओर टॉप मॉडल की प्राइज Rs. 6.11 लाख तक जाति है।
S-Presso Std (O) Rs. 4.26 Lakh
S-Presso Lxi (O) Rs. 5.01 Lakh
S-Presso VXi (O) Rs. 5.21 Lakh
S-Presso Vxi Plus (O) Rs. 5.50 Lakh
3.) RENO KWID
ये कार बेस्ट वैल्यू और बेस्ट स्टाइल ऑफर करती है, इसमें 1 ltr के सिरीज़ इंजन से परमोइमिस और पॉवर दोनों सही मिलती है। और पेट्रोल के साथ 22 तक की माइलेंच क्लेम की जाती है। इसके अलावा गाड़ी में रिमोट लॉकिंग, प्रेशर मॉनिटरी सिस्टम, ड्यूल एयरबैग्स जैसे और भी कई फीचर देखने को मिलते हैं, जिसमें 184 MM के Ground Clearance मिलती है।
Price (ex-showroom)
इसकी स्टार्टिंग प्राइज 4 लाख 50 हजार रुपए से शूरू होती है ओर टॉप मॉडल 6 लाख 50 हजार तक देखने को मिलती है। आप को बता दें कि ये गाड़ी अपने फीचर और इतनी स्टाइलिश होने की वजह से भारत में तेज़ी से अपने पैर जमा रही है।
RXE Rs. 4.53 Lakh
RXL Rs. 4.83 Lakh
RXT Rs. 5.13 Lakh
RXT(O) Rs. 5.38 Lakh
4.) CELEREO
मारुति की इस गाड़ी ने अपने बजट को देखते हुए बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन और फीचर दिए हैं, जिसमें 1 ltr के सिरीज़ इंजन से परमोइमिस और पॉवर दोनों एक दम बडिया मिलता है। और पेट्रोल के साथ 26 तक की माइलेंच और CNG के साथ 34 तक की माइलेंच क्लेम की जाती है।
Safety Features
Anti-lock Braking System.
Electronic Brakeforce Distribution.
Airbags (driver aur passenger).
Rear parking sensors.
Seatbelt warning.
Price (ex-showroom)
LXI – Rs. 5.25 Lakh
VXI – Rs. 5.65 Lakh
ZXI – Rs. 6.14 Lakh
VXI AMT – Rs. 6.24 Lakh
दोस्तों आपके लिए ये 4 कार बहुत ही अच्छी हैं अगर आप भी 2024 एक सस्ती और स्टाइलिश कार ढूंढ रहे हैं तो ये गाड़ी आपके बजट में सबसे बेस्ट हैं।
इसे भी पढ़ें :- Ratan Tata Death