Singham 3 Review & Cast 2024

दोस्तों काफी ज्यादा लम्बे इन्तिज़ार के बाद आ चुकी है, Rohit Shetty की फिल्म Singham 3 और आज हम इसी मूवी के बारे में बात करेंगे, और क्या ये मूवी आपको देखनी चाहिए या नहीं, और बताएंगे आपको इसकी कमाल स्टार कास्ट के बारे में।

Singham 3 Review & Cast 2024
Singham 3 Review & Cast 2024

Singham 3 Movie Reaction

दोस्तों Rohit Shetty लेके आ चुके हैं, अपने कॉप यूनिवर्स की नेक्स्ट मूवी Singham Again, दोस्तों अगर आप एक दम काले-काले रंग की डार्क मूवीज को देखकर बोर हो चुके हो, तो Visually ये मूवी आपको सरप्राइज करने वाली है, क्युकी दोस्तों यह Rohit Shetty की पिक्चर है, तो कलरफुल तो होगी ही, वैसे दोस्तों जो Mass ऑडियंस है, वो तो पूरी तरह से Singham 3 को एन्जॉय करने वाले है, इसलिए दोस्तों Singham 3 आपकी चॉइस हो सकती है।

Singham 3 Full Review

दोस्तों Singham 3 की कहानी वही है, जो आपको ट्रेलर में देखने को मिली थी, मतलब दोस्तों अवनि को कोई लेकर जा चूका है, और अब बाजीराव और उनकी टीम उनके पीछे पड़ी है, उनको पकड़ने के लिए तो उनका ये मिशन कामयाब होता है कि नहीं आपको जानने को मिलेगा इस मूवी में जो आपको नज़दीकी सिनेमा घर में आ गई है, मूवी की Length है 2 Hours 24 Minute, अब अगर Singham 3 का रिव्यु हम आपके लिए एक लाइन में करना चाहे तो कहेंगे, ये दिवाली नो लॉजिक सिर्फ मैजिक, दोस्तों आपको एक Rohit Shetty मूवी से जो Expectation होती है, जो एलिमेंट आप लोग सोचते हो कि Rohit Shetty मूवी में आपको देखने को मिलेंगे, वो सारे एलिमेंट यहाँ पर आपको देखने को मिलते हैं, अगर आप एक Mass ऑडियंस है तो आपको Singham 3 का सिनेमेटिक एक्सपीरियंस अच्छा लगने वाला है, बड़ी स्टार कास्ट है, बड़े Cameos हैं कई सारे बढ़िया डायलॉग है, BGM भी काफी अच्छा है, और Climax का एक्शन सीन भी कमाल का है, एक्शन सीन को देखकर लग रहा है कि Rohit Shetty फिर से अपने जोन में आये है, और जब वो अपने जोन में आते हैं तो दोस्तों धमाका तो होता है, कई सरे ऐसे सीन्स थे दोस्तों जिसको देखकर ऑडियंस ने थ्रेटर को स्टेडियम बना दिया, क्युकी दोस्तों काफी लम्बे समय से कोई अच्छी मूवी सिनेमा घरो में नहीं आयी थी, दोस्तों कम से कम ये मूवी ऑडियंस को सिनेमा घरो में खींच कर लेकर आयी है, आखिर में दोस्तों आपको बताते चले की Singham 3 में कोई Adult सीन नहीं है, Singham 3 मूवी को आप फॅमिली के साथ सिनेमा घरो में देखने जा सकते हैं।

Singham 3 Star Cast

  • Ajay Devgn
  • Deepika Padukone
  • Akshay Kumar
  • Tiger Shroff
  • Arjun Kapoor
  • Ranveer Singh
  • Kareena Kapoor Khan
  • Jackie Shroff
  • Shweta Tiwari
  • Dayanand Shetty
  • Viren Vazirani
  • Arjun Dwivedi

तो दोस्तों ये था रिव्यु Singham 3 के लिए, हम उम्मीद करते हैं, आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा।

 

और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें साथ ही हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब भी करलें ताकि ऐसी ही रियल और सच्ची बातें आप के पास सबसे पहले आ सके।

अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇

Click Here :- Mirzapur The Film Announcement Teaser Review and Reaction

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।