Baba Siddiqui, को दशहरा की रात गोली मारी, मौत से पहले क्या-क्या हुआ था ? 2024

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री Baba Siddiqui की हत्या कर दी गयी है, दशहरा की शाम थी लोग रावण दहन कर रहे थे लोग मेला घूम रहे थे त्योहारों का जश्न मना रहे थे, और इसी बीच मुंबई से ये खबर आयी कि Baba Siddiqui की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है, Baba Siddiqui NCP (National Congress Party) में अजीत पवार गुट के नेता थे, और तीन बार के विधायक भी रह चुके थे।

Baba Siddiqui, को दशहरा की रात गोली मारी, मौत से पहले क्या-क्या हुआ था ?
Baba Siddiqui, को दशहरा की रात गोली मारी, मौत से पहले क्या-क्या हुआ था ?

 

12 October 2024 की रात क्या-क्या हुआ था ?

शनिवार रात 9:00 से 9:30 बजे की बात है Baba Siddiqui अपने बेटे Zeeshan के दफ्तर में थे, Zeeshan मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट से वर्तमान में विधायक है तो जब Baba Siddiqui अपने बेटे के दफ्तर से रवाना हुए वहां से निकलते से कुछ बदमाश वहां पर एक दम से आ गए और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, इस फायरिंग में 3 गोलियां Baba Siddiqui को लग गयी, खबर के मुताबिक 2 गोलियां उनके पेट में लगी और 1 गोली उनके सीने में लगी, जब सीने में और पेट में गोली लगी तो फ़ौरन एक्शन लिया गया, Baba Siddiqui ज़ख़्मी हो गए थे , फ़ौरन उनको वहां से रवाना किया गया मुंबई के Leelawati Hospital में वहां उनको भर्ती कराया गया, उनका इलाज जारी किया गया, फिर Baba Siddiqui ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। अब मामले में यह देखना होगा की किस वजह से हत्या की गयी, क्योकि NDTV से बात करते हुए NCP के स्पोक्स पर्सन ने कहाँ है कि Baba Siddiqui ने हाल ही किसी के भी साथ अपनी दुश्मनी होने का ज़िक्र नहीं किया था, क्या है पूरा मामला ये तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा।

 

Police का क्या एक्शन रहा ?

तो दोस्तों India Today कि रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के तीन संदिग्ध है जिनको पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है, लेकिन कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स है जैसे NDTV की रिपोर्ट्स कह रही है कि 2 लोगो को हिरासत में लिया गया है, और Baba Siddiqui की जान क्यों गयी है किसने उनकी ये हालत की है ये सब जांच के बाद पता चलेगा पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया है कही पर 2 कही 3 का आकड़ा बताया जा रहा है इसके आलावा Baba Siddiqui अजीत पवार गुट के नेता थे तो अजीत पवार की तरफ से भी घोषणा की गयी है कि उनके कल जितने भी कार्यक्रम थे उन सभी को उन्होंने रद्द कर दिया है।

 

Baba Siddiqui का कांग्रेस के साथ नाता ?

Baba Siddiqui महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री थे, लेकिन कांग्रेस के साथ भी उनका लंबा नाता रहा है कांग्रेस के साथ वो 48 सालो तक जुड़े रहे, और इसके बाद फरवरी में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी, पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने NCP (National Congress Party) को में दाखिल हो गए, अजीत पवार वाला जो फेक्शन है, और उसके बाद उनके बेटे Zeeshan Siddiqui उनको कांग्रेस पार्टी ने निकाल दिया था, अगस्त की ये बात है Zeeshan को कांग्रेस पार्टी से निकाला गया था ।

 

Baba Siddiqui कितने साल तक विधायक रहे ?

दोस्तों ये लगातार 15 साल तक यानि 3 बार विधायक रह चुके है यह बात है 1999, 2004, 2009, ये तीन बार था जब वह महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे, इसके आलावा इन्होने मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट फॉर फ़ूड सिविल सप्लाइज लेबर एंड FDA यानी बतौर मिनिस्टर भी उन्होंने खाद से सम्भंदित विभाग में भी उन्होंने 2004 से 2008 तक बतौर मंत्री अपनी सेवाएं दी थी।

 

इसे भी पढ़ें :-  Ratan Tata Death 

 

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।