Site icon

Bhool Bhulaiyaa 3 (2024) Review & Cast

Bhool Bhulaiyaa 3 (2024) Review & Cast

दोस्तों सिनेमा घरो में है, आप लोगो का मनोरंजन करने या गई है मूवी Bhool Bhulaiyaa 3, तो कैसी है ये मूवी आज आपको बताएंगे, और क्या आपको इस मूवी पर अपना टाइम देना चाहिए या नहीं सब कुछ बताएंगे आज के इस ब्लॉग में।

Bhool Bhulaiyaa 3 (2024) Review & Cast

Bhool Bhulaiyaa 3 Reaction

दोस्तों Bhool Bhulaiyaa 3 मूवी मे क्या अच्छा और क्या बुरा है आज हम आपको बताने वाले हैं, अगर आप Bhool Bhulaiyaa 3 मूवी को देखने का प्लान बना रहे हो तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ना, दोस्तों इस मूवी को लेकर हमारी हाइप काफी ज्यादा थी, और यह मूवी ने हमें फूल Entertain किया है, यह Bhool Bhulaiyaa मूवी का तीसरा भाग है, लेकिन दोस्तों आपको बताते चले, इस मूवी को देखने के लिए आपको इस पिछले दो पार्ट्स देखने जरूरी नहीं है, क्युकी Bhool Bhulaiyaa Film Series के तीनों पार्ट्स की कहानी बिल्कुल अलग है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Full Review

दोस्तों अब आते हैं इस मूवी के रिव्यू पर, तो यह मूवी Horror Comedy फिल्म है, और इस मूवी को आप अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं, दोस्तों इस मूवी से जितना आपने इक्स्पेक्ट किया था, आपको ये डिलिवर करती है, दोस्तों Bhool Bhulaiyaa 3 मूवी का फर्स्ट हाफ जिस तरह से शुरू होता है, वो आपको मज़ा देता है, और बात करे सेकंड हाफ की तो आप Bhool Bhulaiyaa 3 के सेकंड हाफ को देखकर तालिया मारने पर मजबूर हो जाओगे, और Climax में जो लड़ाई आपको देखने को मिलती है दो मंजुलिका vs रूह बाबा की वो फाइट देखकर मज़ा आ जाता है, और दोस्तों Bhool Bhulaiyaa 3 को पूरी तरह से Entertaining बनाया गया है, और जो कहानी आपको देखने को मिलती है, वो बहुत ज्यादा एंगेजिंग है, आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी, बात करे Bhool Bhulaiyaa 3 मूवी के सिनेमा Run Time 2 Hours 39 Minutes की ये कमाल की पिक्चर आपको देखने को मिलती है, और बात करे एक्टर्स की एक्टिंग की तो कार्तिक आर्यन का अच्छा काम किया है, खासतौर पर Climax में जो उनका काम है ना मुझे काफी अच्छा लगा, इसके आलावा तृप्ति डिमरी अंडररेटेड थी, और दोस्तों सपोर्टिंग कास्ट ने भी काफी अच्छा काम किया है, जैसे की राजपाल यादव, अश्विनी कलेसकर, ने भी काफी अच्छा काम किया संजय मिश्रा ने भी, बात करे इस मूवी के डिरेक्टर की तो इस मूवी को डायरेक्ट किया है Anees Bazmee ने, वैसे दोस्तों Bhool Bhulaiyaa 3 को देखर आपको मज़ा तो आने वाला है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast

और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें साथ ही हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब भी करलें ताकि ऐसी ही रियल और सच्ची बातें आप के पास सबसे पहले आ सके।

अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇

Click Here :- Singham 3 Review & Cast 2024

Exit mobile version