Site icon

BSNL-Airtel ने मिलकर बजा दी Jio की बैंड ? 2024

BSNL-Airtel ने मिलकर बजा दी Jio की बैंड ? 2024

BSNL-Airtel ने मिलकर बजा दी Jio की बैंड ? 2024

दोस्तों कुछ महीने पहले सभी टेलीकॉम कमापनियों ने धड़ाधड़ अपने टेर्रिफ पर बढ़ोतरी की थी, इसकी शुरुआत Jio ने की फिर Airtel और Vi ने भी बारी-बारी से अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाई, Jio को इस फैसले से कम्पेटेर के मुक़ाबले ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा, इस कंपनी के लाखो यूजर कंपनी छोड़ दूसरे नेटवर्क पर शिफ्ट हो गए, जिसकी जानकारी खुद रिलायंस ने दूसरी तिमाही के नतीजों में दी है, किन वजहों से यूज़र्स ने कंपनी को छोड़ा सब कुछ बताएंगे आज के इस ब्लॉग में।

BSNL-Airtel ने मिलकर बजा दी Jio की बैंड ? 2024

रिलायंस ने अपने नतीजों में क्या कहा ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमे कंपनी ने जियो के यूज़र्स का ब्यूरा भी दिया, जिसमे ये बात निकलकर सामने आयी की कंपनी ने पिछली तिमाही में 10.9 मिलियन यानी 1 करोड़ 90 लाख यूज़र्स को गवाया है, भारी मात्रा में Jio के यूज़र्स दूसरी कंपनी की तरफ रुख करते नज़र आए, क्योकि टेर्रिफ बढ़ोतरी से ग्राहक निराश थे, टेर्रिफ में बढ़ोतरी होने के आलावा Jio को BSNL की वापसी से भी तगड़ा झटका लगता हुआ नज़र आ रहा है, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने लगातार सस्ते रिचार्ज प्लान दिए है, साथ ही कंपनी देश में अपनी 5 g सर्विस की शुरुआत करने वाली है, ऐसे में BSNL Jio के साथ- साथ बाकि टेलीकॉम कमापनियों को टक्कर देने मे कामयाब हो रही है।

क्या यह समस्या रिलायंस के लिए मुसीबत बन सकती है ?

अब हमने ये तो जान लिया कि कंपनी के यूज़र्स निराश क्यों थे, लेकिन क्या ये बड़ी समस्या है जो जियो जैसी बड़ी कंपनी के लिए मुसीबत बनकर खड़ी हो सकती है, तो इसका जवाब है नहीं, क्योकि Jio अभी भी भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कमपनी है जुलाई में मोबाइल टेर्रिफ बढ़ाने के बाद भी कंपनी के 5 g यूज़र्स की संख्या 130 मिलियन से बढ़कर 147 मिलियन हो गयी है, इससे Jio की पकड़ बाजार में और मजबूत हो गयी है, इस फैसले से कंपनी का ARPU (Average Revenue Per User) भी 181.5 से बढ़कर 195.1 हो गया है, वही कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 6536 करोड़ हो गया है।

ओपन सिगनल ने अपनी रिपोर्ट में Jio के बारे में क्या बताया ?

हाल हे में ओपन सिगनल ने जियो  की बाजार में इतनी मज़बूत पकड़ क्यों है उसके कारण बताए, रिपोर्ट के मुताबिक नेटवर्क स्पीड, कवरेज, कन्सिस्टेन्सी के चलते टेलीकॉम मार्किट में Jio का दबदबा है, वही इंडिया मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरियंस रिपोर्ट में बताया गया था, कि जियो  की डाउनलोड स्पीड 89.5 Mbps है जो एयरटेल की स्पीड दोगुना है, Airtel की डाउनलोड स्पीड 44.2 Mbps है, और Vi की डाउनलोड स्पीड 16.9 Mbps की है, अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में Jio अपने यूज़र्स को रोक कर रखने में कितना सफल होता है, कही आने वाले समय में ये आकड़ा बढ़ गया तो जियो  की परेशानिया बढ़ सकती है।

 

Click Here :- ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव, रेल यात्रियों को लगा झटका !

Exit mobile version