Site icon

Campa Cola फिर से बोला। Coming Now 2024

Campa Cola फिर से बोला। Coming Now 2024

Campa Cola फिर से बोला। Coming Now 2024

दोस्तों Campa Cola फिर से मार्केट में अपने पैर जमा रहा है। अंबानी जी ने इसे कब, कैसे और कितने में खरीदा, क्या है इसका पूरा इतिहास जानते हैं बहुत ही आसान शब्दों में।

Campa Cola फिर से बोला। Coming Now 2024

Campa Cola की शुरुआत कब हुई ?

Campa Cola की शुरुआत 1949 में Pure Drinks के ग्रुप के ज़रिए हुई। दरअसल बात ये है कि 1949 सबसे पहले Coca Cola आया था और इसे एक पार्टनर की जरूरत थी जिसमें इस ग्रुप ने कैम्पा कोला को चुना। लेकिन आपको बता दें कि 1970 के आस पास Coca Cola और Pepsi पैर बेन लगा दिया गया था जिसके बाद कैम्पा कोला का Rolla मार्केट में ज़ोर शोर से हुआ और लगभग 20 साल तक Campa Cola का ही राज रहा। मगर 1991 में जब इकोनॉमिक Libaralistion हुआ तो Coca Cola और Pepsi फिर से मार्केट में आए और धीरे-धीरे Campa Cola का राज खत्म होता गया और 2001_ 2 के आते-आते लोग कैम्पा कोला को पूरी तरह से भूल गये।

अंबानी ने कितने में खरीदी Campa Cola की ब्रांड।

आपको बता दें कि अंबानी चाहते थे कि भारत में एक नई कोलड्रिंक को लॉन्च किया जाए लेकिन उन्होंने सोचा अगर भारत में कई साल तक राज करने वाली कैम्पा कोला को फिर से वापस लाए तो कैसा रहेगा, इसी के चलते साल 2022 में अंबानी जी के रिलायंस ग्रुप ने मात्रा
22 करोड़ रुपए देकर कैम्पा कोला को खरीद लिया। अब खरीद तो ली मगर इसको पूरे भारत में तेज़ी से कैसे बढ़ा सकते हैं, क्योंकि रिलायंस ग्रुप जो भी काम करता है बहुत तेज़ी से और बड़े लेवल पर करता है।

Campa Cola को मार्केट में तेज़ी से फैलाना के लिए रिलायंस ग्रुप क्या प्लान कर रही है ?

1.) Leadership

रिलायंस ग्रुप अगर किसी भी नई सेक्टर में घुसते हैं तो उसका सारा काम उसी कंपनी के पुराने खिलाड़ी से कराते हैं। ऐसे ही Campa Cola को मार्केट में तेज़ी से वायरल करने के लिए इन्होंने Coca Cola के पूर्व चेयरमैन T Krishankumar को कैम्पा कोला का लीडर बना दिया, क्योंकि रिलायंस ग्रुप जानता है इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी Coca Cola में काम किया है और इन्हें इंडिया के सारे बाजार का भी अनुभव है तो इसी लिए रिलायंस ग्रुप ने Coca Cola के चेयरमैन T Krishankumar को कैम्पा कोला का लीडर बना दिया। जिससे तेजी से Campa Cola को मार्केट में फैलाया जा सके।

2.) Marketing

आपको बता दें कि साल 2002 में कोका कोला का एक एड आया था जिसको Aamir Khan ने होस्ट किया था जिसके कारण कोका कोला तेज़ी से पूरे भारत में फैल गई और लोग इसे बहुत पसंद करने लगे, लेकिन आपको बता दें कि इस एड को बनाने वाले थे Prasoon Jhoshi।
अब साल 2024 में रिलायंस ग्रुप ने Prasoon Jhoshi। को ही campa cola की Marketing करने को दे दी है , जिसके चलते इन्होंने ने Campa सी के लिए एक एड बनाया जो इस प्रकार है (नई इंडिया का अपना ठंडा)। मगर अब देखने वाली बात ये होगी कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं और इसकी Marketing पर क्या असर पड़ता है।

3.) Pricing

आपको बता दें कि अंबानी जी ने अभी तक अपने किसी भी ब्रांड को famous किया है तो उसकी वजह सिर्फ Pricing है, चूंकि आप जानते हैं कि जिस तरह अंबानी ने jio की SIM को लांच किया था तो उस वक्त ये बिल्कुल फ्री था जिसके चलते ही jio से कुछ ही महीनों में लाखों लोग जुड़ गए और बाद में इसका रिचार्ज मंहगा हो गया था लेकिन लोगों ने इसे कवर कर लिया। इसी तरह इन्होंने अपने कई ब्रांड में ऐसा ही किया है। अब इसी तरह रिलायंस ग्रुप Campa Cola में भी कर रहा है। मतलब जितनी बड़ी पेप्सी ओर Coca Cola की बोटल ₹20 की आती है उतनी ही बड़ी bottle Campa Cola की मात्र ₹10 की आरही है, जिसके कारण Pepsi और कोका कोला को भारी नुक्सान हो रहा है।

 

क्या Campa Cola मार्केट में चलेगी ?

तो दोस्तों इस सवाल का जवाब तो आप तभी जान सकते हैं जब आप Campa Cola का टेस्ट करेंगे। ₹10 की 250ml की bottle मार्केट में तेज़ी से वायरल हो रही है क्योंकि आजकल लोग सस्ता और अच्छा देखते हैं, और जबकि Campa Cola अभी मार्केट में नई है तो इसीलिए ये अभी हेल्थ के लिए अच्छी है बाद में क्या हो इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। दोस्तों अगर आपने अभी तक कैम्पा कोला का टेस्ट नहीं लिया है तो ज़रूर लें ओर हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

और साथ ही ऐसी ही मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Tazasafar को Subscribe करलें ताकि हर नई पोस्ट आपके पास सबसे पहले आ सके।

अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇 👇

Click Here :- इन फलों के खाने से सर्दी-जुकाम भी हो जाएगा ठीक।

Exit mobile version