Site icon

Cars की बिक्री ठप 2024, अब कंपनियों ने निकाले बम्पर डिस्काउंट ऑफर्स

Cars की बिक्री ठप 2024, अब कंपनियों ने निकाले बम्पर डिस्काउंट ऑफर्स

कार कंपनियों की मुश्किलें ख़तम नहीं हो रही, Cars की बिक्री ठप पड़ी है त्यौहार के समय कंपनियों को अच्छी सेल की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है, Cars की सेल नहीं हो रही है, हाल ये है की कंपनियों में कारों का स्टॉक भरा पड़ा है, खरीदार मिल नहीं रहे है।

 

 

Cars की बिक्री ठप 2024, अब कंपनियों ने निकाले बम्पर डिस्काउंट ऑफर्

 

क्या दिवाली पर Cars की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है ?

अब धनतेरस और दिवाली पर कंपनियों को Cars की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, अब कंपनियों ने अपने स्टॉक को ख़तम करने के लिए अब बंपर डिस्कॉउंट ऑफर निकल दिए है, यानि Cars कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहको को जबरदस्त छूट दे रही है, यह छूट कोई छोटी मोटी छूट नहीं है, Cars कंपनियों ने इस बार लाखो रूपए का डिस्काउंट ऑफर दिया है अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।

कौन-कौन सी Cars पर छूट मिल रही है ?

Maruti Suzuki, Honda, M.G, Mahindra, Tata Motors से लेकर Audi, Mercedes, और BMW जैसी लक्ज़री Cars पर कंपनियों ने बुम्बर ऑफर निकल दिए हैं।

Company Discount Offers

 

इस बार कारों पर भारी डिस्काउंट के पीछे सबसे बड़ा कारण कारों की बिक्री ठप होना है, Covid के बाद जब लॉकडाउन जब खुला उस वक़्त कारों की बिक्री में काफी तेज़ी देखने को मिली थी, लेकिन अब कार इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है, कारों की बिक्री बेहद कम हो रही है।

 

कार इंडस्ट्री का बुरा दौर!

कारों की बिक्री ठप होने की वजह से अब कार कंपनियों को अपना प्रोडक्शन भी डाउन करना पड़ा है, कंपनियों डीलर्स के डिस्पैच में भी कटौती कर रही है, इसकी बड़ी वजह इन्वेंट्री का लगातार बढ़ना है, कारों की बिक्री भले ही कम हो रही हो लेकिन अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे है, तो इस वक़्त बम्पर डिस्काउंट ऑफर का फायदा आप उठा सकते हैं।

आप कारों की कंपनियों के नई मुसीबत के बारे में क्या सोचते है, और आपको क्या लगता है क्यों अचानक Carsकी बिक्री ठप पढ़ गयी है, कमेंट करके जरूर बताए।

और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें साथ ही हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब भी करलें ताकि ऐसी ही रियल और सच्ची बातें आप के पास सबसे पहले आ सके।

अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇

Click Here :- 2024 की 4 सबसे सस्ती कार

Exit mobile version