Site icon

CTRL Movie Story, Cast & Review

CTRL Movie Story, Cast & Review

तो दोस्तों Netflix पर आ चुकी है Ananya Pandey की मूवी CTRL (Control) तो आज इस CTRL Movie Story, Cast & Review के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे की कैसी है ये मूवी और क्या आपको इस मूवी पर अपना टाइम देना चाहिए या नहीं ? दोस्तों इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Vikramaditya Motwane ने जो इससे पहले Lootera , Queen, Udta Punjab, जैसी बेहतरीन फिल्मो को डायरेक्ट किया है, दोस्तों अब बात करते है CTRL की जिसमे Ananya Pandey और Vihaan Samat मुख्या भूमिका में नज़र आए है।

 

CTRL Movie Story, Cast & Review

 

 

CTRL Movie Story & Review

 

Ananya Pandey ने फिल्म में Nella Awasthi नाम की लड़की का रोल किया है, पूरी दुनिया के लिए वो Nella है एक पॉपुलर Social Media Influencer, लेकिन जब दिल्ली से घर वालो का फ़ोन आता है तो मम्मी पूछती है Nalini बेटा कैसी हो, Nella बनने के लिया Nalini दिल्ली और पापा की बेकरी को पीछे छोड़ के आती है, फिर Nella की मुलाकात होती है Joe (Vikramaditya Motwane) से, फिर दोनों में प्यार होता है, Reel और Real दोनों दुनिया में प्यार होता है, इसके बाद ये ज़िन्दगी की पहली Date से लेकर पहली Kiss तक हर पहलू को कंटेंट में तब्दील कर देते है, फिर आता है रिश्ते को 5 साल हो जाते है और 5th anniversery पर Nella को पता चल जाता है की Joe उस पर cheat कर रहा था, दिल टूटता है मन के गुस्से को निकालने के लिए Nella सोशल मीडिया का रुख करती है, जहाँ उसे CTRL नाम के App के बारे में चलता है Ai assistant वाले इस App के ज़रिये किसी का भी डिजिटल प्रिंट मिटा सकते है, तो Nella डिजिटल फीड से Joe को हटाना चाहती है कुछ दिन बाद खबर मिलती है Joe लापता है, क्या Nella के App से उसके गायब होने का कोई कनेक्शन है और Nella की लाइफ इस घटना से कैसे बदलती है ये ही आगे की कहानी है अगर आप इस मूवी को देखना चाहते है तो ये मूवी Netflix पर है।

 

CTRL Movie Cast

 

दोस्तों अगर बात करें Parental Guideline की, एक छोटा है Kiss सीन है लेकिन वो बहुत क्लोज़ अप में नहीं है तो दोस्तों ये था हमारा Review, Netflix पाय आयी मूवी CTRL पर।

 

से भी पढ़ें :- Bigg Boss Season 18 Confirmed Contestant List

Exit mobile version