जैसा की आपको मालूम है Delhi New CM का ऐलान हो चुका है अरविंद केजरीवाल की जगह अब आतिशी Delhi New CM 2024 पद की कुर्सी संभालेंगी आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही है वे अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में सबसे हैवी वेट मंत्री भी रही है अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद जो नाम सबसे आगे चल रहा था वह आतिशी का ही था ऐसे में विधायक दल की बैठक में खुद प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था जिस पर सभी विधायकों ने खड़े होकर अपनी सहमति जता दी मंगलवार सुबह से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस आवास पर बैठक बुलाई गई थी आपको बता दे कि आतिशी पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती है और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रजुएटेड है।
आतिशी ने राजनीति में पहला कदम रखा
आतिशी साल 2020 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुनी गयी और 2023 में पहली बार केजरीवाल सरकार में मंत्री बनी अब साल भर बाद हे 2024 में वह मुख्यमंत्री बनने जा रही है इससे पहले 2019 में पूर्वी लोकसभा चुनाव लड़ी थी और बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर से 4,77000 वोटो से हार गयी थी और तीसरे नंबर पर आयी थी आतिशी को केजरीवाल का करीबी सहयोगी और विशवास पात्र माना जाता है वे अन्ना आंदोलन के समय से संघठन में सक्रिय है इस समय उनके पास सबसे ज्यादा मंत्रालयो की ज़िम्मेदारी भी है
जब मार्च में केजरीवाल जेल गए तब से वह पार्टी से लेकर सरकार तक के मसले पर मोर्चा सँभालते देखी गयी है मुख्यमंत्री को लेकर जिन अन्य नामो की चर्चा थी उसमे कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भरद्वाज, का नाम भी शामिल था
WAQF BILL NEW UPDATE CLICK HERE
Delhi New CM Biography
आतिशी साल 2020 में पहली बार काज़ी विधानसभा छेत्र से विधायक बनी उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह को 11,383 वोटो से हराया था आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था उनके पिता विजय सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेस्सर रहे है आतिशी ने स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्प्रिंग डेल स्कूल से की| 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र मसौदा समिति की प्रमुख सदस्य भी थी उन्होंने पार्टी के गठन से शुरूआती दौर में इसकी नीतियों को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है इसके अलावा आतिशी ने पार्टी प्रवक्ता के तौर पर दमख़म से पक्ष रखा केजरीवाल की तरह वह मनीष शिशोदिया के करीबी है उन्होंने शिशोदिया की सलाहकार के रूप में भी काम किया और उनकी गैर मौजूदगी में शिक्षा मंत्रालय का भी काम संभाला दिल्ली पुलिस से भिड़ना हो या फिर केंद्रीय जांच एजेंसियो की छापेमारी के दौरान पार्टी का रुख रखना हो या फिर MCD के स्कूलों में छापेमारी कर निरीक्षण करने की वजह से आतिशी हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती है।
MORE INFO
Kejriwal Resigned Decision
जब केजरीवाल तिहाड़ जेल में थे और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाना था तब उन्होंने Delhi New CM के लिए आतिशी का नाम ही आगे बढ़ाया था और उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी दो दिन पहले भी जब केजरीवाल ने खुले से अपने इस्तीफे का ऐलान किया था तब भी उन्होंने उस चिट्ठी में आतिशी के नाम का ज़िक्र किया था केजरीवाल ने खुद पर गिरफ़्तारी की तलवार लटकने से पहले ही आतिशी को ना सिर्फ 9 मार्च 2023 को कैबिनेट मंत्री बनाया था बल्कि सबसे ज्यादा मंत्रालय भी दिए थे आतिशी ना सिर्फ दिल्ली सरकार में इकलौती है बल्कि इनके पास इस वक़्त दिल्ली सरकार सबसे ज्यादा मंत्रालय भी है वह शिक्षा विभाग PWD जल विभाग राज्यस्व योजना और वित्त विभाग सभाल रही है, और आने वाले कुछ दिनों में Delhi New CM की शपत लेने जा रही हैं