Site icon

DRDO की पिनाक मिसाइल तैयार, अब भारतीय सेना और भी मज़बूत।

DRDO की पिनाक मिसाइल तैयार, अब भारतीय सेना और भी मज़बूत।

DRDO की पिनाक मिसाइल तैयार, अब भारतीय सेना और भी मज़बूत।

दोस्तों हाल ही में भारत ने एक शॉर्ट रेंज डिफेंस सिस्टम पिनाक मिसाइल तैयार किया है, इसे कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है, इसकी वजह से अब भारतीय सेना और भी मज़बूत हो गई है, चलिए देखते हैं क्या है इसकी पूरी जानकारी ?

DRDO की पिनाक मिसाइल तैयार, अब भारतीय सेना और भी मज़बूत।

 

DRDO की पिनाक मिसाइल।

हाल ही में DRDO की पिनाक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जा चुका है,पिनाक मिसाइल की क्षमता इतनी है कि जब इसका परीक्षण किया गया था तो इसने 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागे हैं, यानी हर 4 सेकंड में 1 रॉकेट और ये परीक्षण DRDO की तरफ से किया गया है, साथ ही आपको बहुत अच्छी बात बतादें कि ये पूरा का पूरा सिस्टम भारत का ही है, यानी इसमें बाहर या कोई और देश से कुछ भी मदद नहीं ली है। इसके परीक्षण के दौरान इसकी मारक क्षमता, सटीकता और एक साथ कई लक्ष्यों पर हमला करने की ताकत को परखा गया है।

पिनाक मिसाइल का परीक्षण कहां किया गया ?

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पिनाक मिसाइल का परीक्षण तीन अलग अलग जगहों पर किया गया है, और 2 लॉन्चर से 24 रॉकेट दागे हैं, तीनों जगहों पर ही ये परीक्षण सफल हुआ है, और इस कामयाबी पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और सेना को बधाई दी है, जिसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस नए सिस्टम के जुड़ने से हमारी सेना को बहुत मजबूती मिली है।

 

पिनाक मिसाइल किसने बनाया ?

आपको बतादें कि ये सिस्टम DRDO के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है, और इनके साथ ही कई कंपनियों ने भी योगदान दिया है, जैसे म्युनिशंस इंडिया लिमिटिड और टाटा एडवांस सिस्टम।

क्या है पिनाक मिसाइल सिस्टम ?

1. इसका नाम भगवान शिव के धनुष (पिनाक) के नाम पर रखा गया है।

2. इसे DRDO की तरफ से बनाया गया है।

3. इसकी एक बैटरी में 6 लॉन्च वाहन होते हैं।

4. इसके लोडर सिस्टम, रडार और नेटवर्क आधारित सिस्टम एक कमांड पोस्ट के साथ लिंक होते हैं।

5. वर्तमान में इसके 2 वर्जन हैं -:

i) पहला (मार्क-1) जिसकी रेंज 40 किलोमीटर है।
ii) दूसरा (मार्क-2) जिसकी रेंज 75 किलोमीटर है।

6. इसकी रेंज 120 से 300 तक बढ़ाने की योजना है I

7. इसकी लंबाई 23 फिट 7 इंच और चौड़ाई 8.4 इंच है, और इसका वज़न 280 किलो है।

8. इसकी क्षमता 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने की है, और इसकी रॉकेट को फेकने की रेंज 7 किलोमीटर से लेकर 90 किलोमीटर तक है।

 

पिनाक सिस्टम अमेरिका के हिमार्स सिस्टम से भी है आगे।

दोस्तों आपको बता दें कि अमेरिका का एक मिसाइल है जिसका नाम है (हिमार्स) इस मिसाइल की वज़ह से ही यूक्रेन जंग में रूसी सेना को पीछे हटना पड़ा है, क्योंकि इस सिस्टम की रॉकेट को फेकने की रेंज लगभग 450 किलोमीटर है, लेकिन अब हिमार्स को भारत के पिनाक ने पीछे छोड़ दिया है क्योंकि पिनाक की ऑपरेशन रेंज 800 किलोमीटर है, इसी तरह हिमार्स की फायरिंग कैपिसिटी एक बार में 6 रॉकेट है, जबकि भारत की पिनाक की फायरिंग कैपिसिटी एक बार में 12 रॉकेट है, इन दोनों मामलों में अमेरिकी हिमार्स से भारत का पिनाक आगे है।

 

ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇 👇

Click Here :- दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश। जो पूरी दुनिया खत्म कर सकते हैं।

Exit mobile version