आप को बता दें कि हाल ही में ईरान ने इज़राइल पर बहुत सारी मिसाइल दागी जिससे इज़राइल को भारी नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि ये मिसाइल 200 से भी ज्यादा थी जो ईरान का अब तक का सबसे बड़ा हमला था। हसानुल्ला की मौत का बदला इन हवाई मिसाइलों से लिया जा रहा है। अब ईरान के बाद अब हिजाबुल्ला ने दी इज़राइल को चोट , आप को बता दें कि इज़राइल की जमीनी सेना लिबनान में अपने टैंकों के साथ घुसने की कोशिश कर रही थी मगर हिजाबुलला की सेना ने उन सभी इसराइल की सेना को मार गिराया।

ईरान के बाद अब हिजाबुल्ला ने दी इज़राइल को चोट
आप को बता दें की ईरान के बाद अब हिजाबुल्ला ने भी इज़राइल से हसानुल्ला की मौत का बदला ले लिया है। हिजाबुल्ला ने इज़राइल की जमीनी सेना जो लिबनाम की तरफ आगे बढ़ रही थी उन सभी सैनिकों को मार गिराया है। आप को बता दें कि हिजाबुल्ला के मुताबिक इसमें इज़राइल के 80 सैनिकों पर हमला किया है जिसमें 8 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है और बाकी की हालत गंभीर बताई जा रही है। और इन मरने वाले 8 सैनिकों में एक कमांडर भी था। साथ ही हिजाबुल्ला की तरफ से ये भी दावा किया जा रहा है कि हमने उनके 4 टेंकों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। और इज़राइल की सेना लिबनान की ज़मीन से पीछे हट चुकी है। आप को बता दें कि हिजाबुल्ला ने इस फतह से इज़राइल को भारी चोट दी है। हिजाबुल्ला ने कहा है कि इज़राइल की सेना हमारी ज़मीन आ ही नहीं सकती हमारे हजारों लड़ाकू बॉर्डर पर उनसे लड़ने के लिए तैयार हैं जिस तरह हमने आज इज़राइल की सेना को मार भगाया है उसी तरह से हम आगे भी इनसे लड़ते रहेंगे।
क्या इज़राइल पलटवार करेगा ?
आप को बता दें कि ईरान और हिजाबुल्ला के इस हमले से इज़राइल पूरी तरह से बौखला गया है इन दोनों हमलों से इज़राइल को भारी नुक्सान पहुंचा है और साथ ही इज़राइल के कई सैनिकों की जान जा चुकी है। अब सवाल ये है कि क्या इज़राइल पलटवार करेगा क्या इज़राइल अपने मरने वाले सेनिकों का बदला लेगा आप को बता दें कि ईरान ने इज़राइल पर जिस जगह पर हमला किया है वहां इज़राइल की सरकार ने मीडिया को जाने से रोक दिया है। ईरान का दावा है की हमारा ये हमला 90% कामयाब हुआ है। आप को बता दें इज़राइल ईरान पर अकेला हमला नही कर सकता इज़राइल को ईरान पर हमला करने के लिए बहुत सारे देशों की जरूरत पड़ेगी।
क्या अमेरिका इज़राइल का साथ देगा ?
आप को बता दें कि ईरान के बाद हिजाबुल्ला ने भी इज़राइल को को भारी नुक्सान पहुंचाया है जिसकी वजह से इज़राइल भी अब बदला लेना चाहता है मगर अब इज़राइल अकेला ईरान और हिजबुल्ला पर हमला नही कर सकता इसके लिए इसे कई देशों की जरूरत पड़ेगी और खास कर अमेरिका की आप को बता दें कि जब तक अमेरिका कोई जवाब नहीं देता जब तक कोई भी देश इज़राइल के साथ नहीं मिलेगा फिलहाल अमरीका की तरफ से कोई भी रिएक्ट नही आया है।
इसे भी पढ़े:- हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत