Site icon

SpaceX Starship Rocket क्या है ? जाने इसके लॉन्च करने की वजह। 2024

SpaceX Starship Rocket क्या है ? जाने इसके लॉन्च करने की वजह।

दोस्तों SpaceX Starship Rocket (एलनमस्क) की प्राइवेट कंपनी एयरोस्पेस के द्वारा डेवलप किया गया है। इस रॉकेट का मक़सद इंसानों को दुनिया से बाहर यानी ऐसे ग्रहों पर पहुंचना है जहां जीवन संभव है। साथ ही एक बार में SpaceX Starship की मदद से 100 इंसान Space की यात्रा कर सकेंगे। और इस रॉकेट की मदद से एक बार में 100 टन तक का वज़न आसानी से Space ले जाया जा सकता है।

 

SpaceX Starship Rocket क्या है ? जाने इसके लॉन्च करने की वजह।

 

 

क्या है SpaceX Starship ?

आप को बता दें कि Alon Musk की कंपनी बहुत जल्द मार्स पर पर एक कॉलोनी बनाने जा रही है जिसकी मदद से इंसान पृथ्वी पर नही बल्कि मार्स पर रहेंगे तो इंसानों को पृथ्वी से मार्स तक पहुंचाने के लिए Aerospace कंपनी ने 3 SpaceX Starship का डिजाइन तैयार किया है जो तीनों देखने में बिल्कुल सेम होंगे बस फर्क इतना गोगा की इंसानों वाला अलग, फ्यूल वाला अलग और कार्गो वाला अलग होगा।

Design और Layout

SpaceX Starship का आकार ऐसा है जैसे सिलेंडर होता है इसमें दो स्टेजेस हैं एक Lower Stage जो सुपर हेवी बूस्टर है और दूसरा Upper Stage जो Starship है।

1.) Lower Stage

33 Raptor Engines हैं
70 metric tons की payload capacity है
240 सेकंड तक फायरिंग कर सकता है।

2.) Upper Stage

6 Raptor Engines हैं
150 metric tons की payload capacity है
इसका ये स्टेज Trevel के लिए Design किया गया है।

 

 

क्या है Process ?

आपको बता दें कि पृथ्वी से मार्स तक कि दूरी 395.05 Million Km है। जिसे कवर करने के लिए Starship को 6 महीने लगेंगे। सवाल ये है कि अगर इस सफर में बीच में कहीं फ्यूल खत्म हो जाता है तो क्या होगा ?

सबसे पहले Super Heavy रॉकेट इंसानों वाले Starship को लेकर उड़ेगा और उसे अर्थ के इरबेट में सेट करदेगा जिसके बाद Super Heavy रॉकेट वापस लांच वाली जगह पर आ जाएगा। अब Starship अकेला ही आगे का सफर तय करेगा। लेकिन इसके लिए Starship को फ्यूल की ज़रूरत पड़ेगी तो इसके फिर से Super Heavy रॉकेट को सेम टेक्निक की मदद से लॉन्च किया जाएगा मगर इसमें इस बार फ्यूल वाला Starship होगा जिसकी मदद से इंसानों वाले Starship को फ्यूल मिल जाएगा और ये फ्यूल इतना होगा कि इंसानों वाला Starship मंगल ग्रह से पृथ्वी तक या पृथ्वी से मंगल ग्रह तक का सफर आसानी से कर लेगा।

क्या है Starship का मक़सद ?

इसका सबसे बड़ा मक़सद ये है कि इंसानों को मार्स तक पहुंचाना और नई सैटेलाइट का डेवलप करना। Space Station के लिए कार्गो का ट्रांसपोर्ट करना आदि।

क्या है SpaceX का Mission ?

. 2024 तक पहला Crewed

. 2025 तक मार्स पर इंसानों का पहला सेटलमेंट तैयार करना।

. 2050 तक 1 मिलियन इंसानों का सेटलमेंट।

 

कितना खर्चा होगा Starship को बनाने में ?

आपको बता दें कि इसको डेवलप करने में टोटल कितना खर्चा आयेगा अभी exact आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन Elon Musk ने 2022 एक आंकड़ा दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि एक Starship को बनाने में लगभग 10 Billion Dollar से 15 Billion Dollar तक का खर्चा आ सकता है आंकड़ा इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपको Elon Musk की ये टेक्नोलॉजी कैसी लगी और साथ ही SpaceX Starship Rocket की Full Detail. हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और ऐसी ही नई जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Tazasafar को Subscrib करलें।

 

इसे भी पढ़ें :- भारतीय रुपयों का इतिहास / History of Indian Currency

Exit mobile version