हेलो दोस्तों कैसे है आप सब, आज हम आपको बताएंगे दुनिया के 10 सबसे खतरनाक Dogs के बारे में, दोस्तों पुराने ज़माने से ही इंसांनो का सबसे वफादार जानवर Dogs को ही माना गया है, और तो और एक सर्वे में यह पाया गया कि जब इंसान उदास होते हैं, तो वह अपने Dog को देखकर खुश हो जाते हैं, लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है कि दुनिया में ऐसे कई कुत्तों ब्रीड्स हैं जो काफी ज्यादा खतरनाक हैं, और इतना ही नहीं इन कुत्तों को कई देशो में बैन तक किया जा चूका हैं अगर आप भी जानना चाहते है इन कुत्तों के बारे में तो ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े।
10. German Shepherd
इस Dog का नाम सुनते ही आपके मन में सबसे पहले क्या आता है, जी हां बिलकुल पुलिस वाला कुत्ता, इंडिया में यह Dogs इसी नाम से ज्यादा मशहूर है, यह कुत्तों अपने मास्टर के प्रति काफी वफादार होते हैं, इन्हे दुनिया के हर कोने में पाला जाता है और अगर इन्हे पालतू ना बनाया जाए, तो यह Dogs काफी ज्यादा खूखार होते हैं, इन्हे किसी से खतरा महसूस हो तो उन पर हमला करने से ये बिलकुल पीछे नहीं हटते, इन Dogs का वजन 40 किलो तक होता है और हाइट 65 सेंटीमीटर तक होती है।
9. Wolf Hybrid
जैसे की इसका नाम है, इससे आपने अंदाज़ा लगा लिया होगा, कि इसका भेडियो से ताल्लुक जरूर है जी हां दोस्तों आप बिलकुल सही समझ रहे हैं, इन कुत्तों ब्रीड्स को Wolf ब्रीड्स से क्रॉस कराई जाती है, और इसलिए आपको इस Dog में Wolf के लक्षण साफ़ देखने को मिल जायेंगे, इस ब्रीड्स के दाग प्रभाव से काफी काफी ज्यादा खूखार होते हैं, और आम तोर पर ये जर्मनी और यूरोप जैसी कंट्री में पाए जाते हैं, अगर ऐसा महसूस हो कि कोई चीज़ इनकी है और इनसे छीना जा रहा है तो उस समय काफी ज्यादा अकर्मक हो जाते है और अपने मालिक तक को नहीं छोड़ते, इसलिए इन्हे ट्रैन तो किया जा सकता है लेकिन ऐसा करना काफी ज्यादा मुश्किल है इस ब्रीड के Dog को दिन में कम से कम एक घंटे का आराम जरूर कराना पड़ता है।
8. Chow Chow
वैसे तो ये Dogs दिखने में काफी मोठे और प्यारे होते हैं, लेकिन अगर Chow Chow को सही तरीके से अटेंशन ना दिया जाए तो यह Dogs तुरंत गुस्सा हो जाते हैं और गुस्सा होने पर ये डॉग किसी को नहीं छोड़ते, इनके खूबसूरत बालो के कारण ये कुत्तों यूरोप के सबसे पसंदीदा Dogs में से एक है, इनका वजन 32 किलोग्राम तक होता है और हाइट 55 सेंटीमीटर तक होती है।
7. Boxer
बॉक्सर Dog को लोग अक्सर गार्ड के तौर पर इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं, ये Dogs तो वफादार होते ही हैं, लेकिन उसके साथ-साथ यह उतने ही ज्यादा खूखार भी होते हैं, बॉक्सर Dog की हाइट 60 सेंटीमीटर और वजन 30 किलोग्राम तक होता है, इस Dogsब्रीड को दिन में कम से कम एक घंटे एक्सरसाइज कराना होता है और अगर ऐसा ना किया जाए तो यह कमजोर होने लगते हैं आपको बता दे बॉक्सर Dogs के खाने काफी ज्यादा महंगे होते हैं एक्सपर्ट्स की माने तो इन Dogs को बच्चो से दूर रखने को खा जाता है क्युकी इस ब्रीड्स के Dogs का स्वभाव काफी ज्यादा अकर्मक होता है और गुस्से में ये किसी को नहीं छोड़ता।
6. Great Dane
इस ब्रीड्स के Dogs दुनिया में सबसे ज्यादा बड़े और लम्बे होते हैं और जैसा की आप यहाँ देख सकते हैं, इसका ये विशाल शहीर इसे और भी ज्यादा ताक़तवर और अकर्मक बनाता है इस Dog ब्रीड्स के Dog का वजन 90 किलोग्राम और हाइट 85 सेंटीमीटर तक होती है, यह Dogs खतरा महसूस होते ही हमला कर देते है लेकिन देखा जाये तो स्वभाव से इतना ज्यादा अकर्मक नहीं होते, यह Dogs यूरोप के कुछ ही देशो में पाए जाते हैं और शायद इसी वजह से इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है।
5. Dogo Argentino
ये Dogs बहुत ज्यादा अकर्मक और खतरनाक होते है और इसी वजह से यह Dogs U.K और साथ ही आसपास के कई देशो में पुरे तरीके से बैन है यह एक शिकारी Dog है और पुराने ज़माने में इन Dogs को शिकार के तौर पर इस्तेमाल में लाया जाता था, और अपने मनोरंजन के लिए इन Dogs को आपस में लड़ाया भी जाता था यह Dog स्वभाव से ही इतने खतरनाक और अकर्मक होते हैं, कि इन्हे पालतू बनाना बहुत मुश्किल होता है, यह Dogs इतने ज्यादा शक्तिशाली होते हैं कि पुराने ज़माने में यह पांच कुत्ते मिलकर एक शेर का शिकार कर लिया करते थे इनका वजन 45 किलोग्राम और हाइट 70 सेंटीमीटर तक होती है।
4. Doberman
ओस्टो अगर आप डोबर्मन के आसपास है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्युकी यह Dogs सिर्फ अपने मालिक के वफादार होते हैं और किसी अन्य से खतरा महसूस होने पर यह तुरंत उस पर हमला कर देते हैं, क्युकी यह Dogs बहुत वफादार होते हैं इसलिए इन्हे कई जगहों पर गार्ड के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जाता है यह Dog ब्रीड काफी ज्यादा ताक़तवर और फुर्तीले होते हैं इन Dogs का वजन काफी कम होता है, और इसी कारण ये काफी तेज़ी से दौड़ पाते हैं, ट्रेवल के दौरान इसे कहि ले जाने से पहले आपको विशेष तरह के इंतजाम करने होते है, और यहाँ तक कई देशो में इन Dog पर बैन भी लगा रखा है।
3. Rottweiler
अगर आप इनके मासूम से चेहरे के ऊपर जा रहे है तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है, क्युकी ये दिखने में जितने मासूम लगते हैं उतने होते नहीं हैं, यह Dogs बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं कहा जाता है कि इन Dogs के दांत और शरीर सारे Dog ब्रीड से सबसे जयदा खतरनाक होते हैं अगर किसी चीज़ को अपने दांतो से पकड़ ले, तो पुरे शरीर को उसके ऊपर झूला सकता है लेकिन उस चीज़ को किसी भी हालत में नहीं छोड़ता, अब तक इस Dog के कारण अमेरिका में लगभग 55 लोगो की जान जा चुकी है कहा जाता है इनके मालिक इनका ध्यान अच्छे से ना रखे तो ये उनके ऊपर भी हावी हो जाते हैं, इनकी हाइट बहुत ही काम होती है, लगभग 70 सेंटीमिटर लेकिन इतनी कम हाइट होने के बावजूद भी इनका वजन 60 किलो ग्राम तक होता है।
2. Japanese Tosa
पुराने ज़माने में जापान में इसे खुनी खेलो के लिए इस्तेमाल में लिया जाता था, इसी कारण इन Dogs को पालतू बनाना बहुत मुश्किल होता है, ये Dogs ब्रीड्स लड़ाई के लिए काफी मशहूर हैं, और इनकी आवाज़ काफी डरावनी है, Japanese Tosa को U.K और Ireland जैसे देशो में बैन किया जा चूका है, और इन्हे दूसरे देशो में ले जाने में भी काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, यह Dogs एक दिन में केस किलो गोश खा जाते हैं और इसलिए इस Dog को पलने आपके लिए काफी मंहगा पढ़ सकता है इनकी हाइट 85 सेंटीमीटर और वजन लगभग 60 किलो तक होता है।
1. Pit Bull
एरिका जैसे देशो में इंसानो की सबसे ज्यादा जान लेने वाला यह Pit Bull दुनिया का सबसे सबसे खतरनाक Dog ब्रीड हैम पुराने ज़माने में इसे Pit पर उतार कर लड़ाई कराइ जाती थी, और इसी कारण इसका नाम Pit Bull रखा गया, यह कुत्तों शिकार के लिए बहुत ज्यादा सही होते हैं, इसलिए इन्हे पालना कोई आसान काम नहीं है, इस प्रजाति के Dogs के कारण अमेरिका में लगभग 309 लोगो की जान जा चुकी है, और देखा जाए तो यह किसी भी Dog ब्रीड से कही ज्यादा है इनका वजन लगभग 30 किलोग्राम और हाइट 50 सेंटीमीटर तक होती है अब आप कहेंगे की इसका हाइट और वजन तो बाकि के कुत्तों की तुलना में काफी कम है, तो हम आपको बता दे इससे ये कम खतरनाक नहीं हो जाता है, यहाँ तक तो अमेरिका में इस Dog को पालतू बनाने के लिए मना किया गया है और U.K समेत कई देशो ने इस पर बैन लगा रखा है।
वैसे तो ये सारी Dog ब्रीड सबसे ज्यादा खतरनाक और खुखार होती हैं, लेकिन इन्हे प्यार से रखने पर यह मालिक के प्रति काफी वफादार होते हैं, क्युकी आप भी इनमे से किसी Dog ब्रीड को अपने घर लाना चाहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताए।
अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇
Click Here :- इन देशो में भारतीय कर सकते है फ्री ड्राइविंग| 10 Countries Where Indians Car Drive Free