दोस्तों बहुत सारी सीरीज और मूवीज इंडिया के अंदर रिलीज़ होती है आज हम आपको बताएँगे Top 5 Best Web Series In Hindi के बारे में जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगी पांचो सीरीज बहुत ज्यादा कमाल की है और सबसे बेस्ट है जिनको आप एक-एक करके देख सकते है ये सीरीज आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है, तो चलिए आपको बताते हैं, Top 5 Best Web Series In Hindi के बारे में।
Top 5 Best Web Series In Hindi
5. DHOOTHA
इस सीरीज में हमें कहानी देखने को मिलती है जनरलिस्ट की जो कि ढाबे पाय रुकता है अपनी फैमिली के साथ में क्युकी कार का फ्यूल ख़तम हो जाता है लेकिन जैसे हे वो अपनी कार से बहार निकलता है पतनी और बेटी कार के अंदर होती है ढाबे के अंदर इसकी नज़र पड़ती है एक न्यूज़पेपर कटिंग जो की काफी पुरानी कटिंग होती है उसके अंदर लिखा होता है एक बहार खड़ी कार को एक ट्रक आएगा और टक्कर मर देगा इसका नाम लिखा होता है ये भी लिखा होता है उसमे इसका कुत्ता मर जायेगा| दोस्तों ये काफी माइंड बिलोयिंग सीरीज है जिसको आप हिंदी लैंग्वेज में Amazon Prime Videos पर देख सकते है।
4. THE FREELANCER
इस सीरीज के अंदर हमें कहानी देखने को मिलती है एक एक्स पुलिस ऑफिसर की जो कि अब एक मर्सन बन गया है जो कि अलग-अलग लोगो के साथ अलग-अलग एजेंसीज के साथ मिलके प्राइवेट ऑपरेशन या Goverment ऑपरेशन जो की Privately परफॉम करता है उसके अंदर ये अलग-अलग टास्क पुरे करता है ये सीरीज आपको Disney Plus Hotstar पर अवेलेबल मिल जाएगी।
वन नेशन वन इलेक्शन क्या है ? CLICK HERE
Top 5 Best Web Series In Hindi
3. KHAKEE:THE BIHAR CHAPTER
इस सीरीज के अंदर हमें कहानी देखने को मिलती है एक आईपीएस पुलिस ऑफिसर की जो की बिहार आता है क्युकी वहाँ पाय उसका ट्रांसफर होता है बिहार आने के बाद वो सोचता हैक की यहाँ पे सब कुछ ठीक कर देगा क्युकी काफी ईमानदार इंसान होता है लेकिन इसी बीच इसका सामना होता है एक बहुत ही खतरनाक क्रिमिनल से जिसका नाम चन्दन मातो होता है भले हे आपको ये स्टोरी सिंपल लग रही हो लेकिन सीरीज बहुत ज्यादा कमाल की है ये सीरीज हिंदी लैंग्वेज में Netflix पर अवेलेबल है।
2. THE RAILWAY MAN
आप लोगो को 1984 का भोपाल ट्रेजेडी तो याद होगा उस समय सबसे पहले और सबसे बड़ी ट्रेजेडी हुई थी इंडस्ट्रियल डिजास्टर हुआ था जिसके अंदर 15000 से ज्याद लोगो ने अपनी जान गवा दी थी कई लोग तो सोते हुए मर गए थे और इस सीरीज के अंदर आपको बहुत सारे ऐसे सीन्स देखने को मिलेंगे जो की आप देख भी नहीं पाएंगे अपनी आँखों से कितने सारे लोग मरे थे हुए किस-किस तरीके से वो मर गए थे और बहुत हे ज्यादा सेंसटिव चीज़ें आपको इस सीरीज में देखने को मिलेंगी, इस सीरीज में आपको उसी भोपाल ट्रेजेडी के बारे में दिखाया गया है ये सीरीज हिंदी लैंग्वेज में Netflix पर अवेलेबल है।
1. PANCHAYAT
इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके है और इस सीरीज को आप फॅमिली के साथ निश्चित होकर देख सकते है फॅमिली के साथ आपको ये और ज्यादा पसंद आएगी जो लोग गांव से जुड़े हुए है वो तोह पर्सनली इस सीरीज से बहुत ज्यादा, इस सीरीज में हमें कहानी देखने को मिलती है अभिषेक त्रिपाठी की जो की एक अच्छी जॉब चाहता है लेकिन उसको एक Goverment जॉब मिल जाती है फुलेरा गांव के अंदर, जहाँ उसको सचिव का काम करना होता है 20,000 की जॉब मिल रही होती है गांव में काफी कुछ होता है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा| इस सीरीज को आप हिंदी लैंग्वेज में Amazon Prime Videos पर देख सकते है।
तो दोस्तों आप ने इन 5 Top Web Series में से कोन सी सीरीज़ देखि है हमें कमेंट करके जरूर बतायें।
30 करोड़ सैलरी जॉब CLICK HERE