Site icon

Up के मुहम्मद ज़ैद को सऊदी अरब में होगी फांसी, 15 जनवरी को होगा फैसला।

दोस्तों हाल ही में सऊदी अरब की सरकार ने Up के मेरठ के रहने वाले मुहम्मद ज़ैद जो सऊदी अरब में ड्राइविंग करते थे को फांसी की सज़ा सुनाई है, इस बात में कितनी सच्चाई है जानते हैं बहुत आसान शब्दों में।

Up के मुहम्मद ज़ैद को सऊदी अरब में होगी फांसी, 15 जनवरी को होगा फैसला।

 

कौन हैं मुहम्मद ज़ैद ?

आपको बता दें कि मुहम्मद ज़ैद की उम्र अभी 35 से 36 कि बताई जा रही है, ये मेरठ के रहने वाले हैं जो सऊदी अरब में ड्राइविंग का काम करते हैं, 2018 में ये सऊदी अरब गए थे और एक कंपनी के मालिक के ड्राइवर के रूप में काम करने लगे लेकिन कुछ सालों में वो गाड़ी चोरी हो जाती है जिससे कंपनी का मालिक ज़ैद को कुसरवार ठहराता है और ज़ैद को इस जॉब से हटा देता है, ये जॉब छोड़ने के बाद मुहम्मद ज़ैद 2023 में सऊदी अरब में ही एक पुलिस वाले की ड्राइवर बन गई और उनकी गाड़ी चलाने लगे, कुछ ही दिनों में इन पर एक आरोप लगा कर इन्हें गिरफ्तार किया जाता है और ये आरोप इनकी गाड़ी से 700 ग्राम नशीला पदार्थ मिलने का था, जिसके बाद इन्हें 15 जनवरी 2023 को जद्दा की जेल में डाल दिया जाता है।

क्यों ? सऊदी अरब भारत के मुहम्मद ज़ैद को फांसी देना चाहता है ?

जब सऊदी अरब की अदालत में ज़ैद का ये मामला पहुंचा कि जिस गाड़ी को ये चलाता था उसमें नशीले पदार्थ निकले हैं तो उनको शक हुआ कि ये यहां नशीले पदार्थ बेचता है जो सऊदी अरब में बैन है तो अदालत ने उसे करीब एक साल बाद फांसी की सज़ा सुनाई है, जिसके बाद सऊदी ने भारत को इनफॉर्म किया और भारत की पुलिस ने ज़ैद के घर वालों को पूरा मामला बताया ओर साथ ही 15 जनवरी 2025 तक की अपील करने की मांग भी की है, जिसके बाद ज़ैद के घर वालों ने भारत सरकार से ज़ैद को बचाने की मांग की है।

मोदी जी ने क्या कहा ज़ैद की फांसी को लेकर ?

खबर निकल कर आ रही है कि भारत सरकार ने सऊदी अरब की सरकार से ज़ैद को माफ करदेना की मांग की है, लेकिन अब 15 जनवरी 2025 को ही पता चलेगा कि ज़ैद के साथ क्या होगा ? आपको बता दें कि सऊदी अरब में सबसे बड़ा जुर्म नशे का काम करना है।

भारत की कुछ लेटेस्ट खबर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇 👇

Click Here :- कम उम्र में बाल सफेद होने के कुछ कारण

Pushpa 2 जाने पहले दिन की कमाई और इन बड़ी फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड।

Exit mobile version