Site icon

Venom: The Last Dance 2024, Review, Story, and Cast

Venom: The Last Dance 2024, Review, Story, and Cast

Venom: The Last Dance 2024, Review, Story, and Cast

दोस्तों आज हम Venom: The Last Dance मूवी का Review करने वाले है, वैसे तो ये मूवी कल यानी 25 अक्टूबर को आने वाली थी, लेकिन आज ही इसके कुछ स्पेशल शोज भी लगे हैं, हम आपको बताएंगे इस मूवी पर आपको अपना टाइम देना चाहिए या नहीं और कैसी है ये मूवी चलिए आपको बताते है दोस्तों ये Venom फिल्म सीरीज का तीसरा भाग है, इसका पहला भाग था Venom जो आया था साल 2018 में और Venom:Let There Be Carnage यानि दूसरा भाग 2021 में आया था तो चलिए आपको बताते है कैसी है ये मूवी और साथ ही आपको बताएंगे इसकी कमाल की Star Cast के बारे में तो बने रहिए आज के इस ब्लॉग में।

Venom: The Last Dance 2024, Review, Story, and Cast

Venom: The Last Dance, Review, Story

दोस्तों Venom: The Last Dance वही से शुरू होती है जहां पर वेनम का पार्ट 2 ख़त्म हुआ, मतलब Eddie और Venom साथ में हैं, और इनके पीछे दोनों दुनिया के लोग पढ़े हैं, एक तो वेनम की दुनिया के और एक अपनी दुनिया के, तो अब वो क्या फैसला लेते हैं, उसी फैसले के इर्दगिर्द ये मूवी घूमती है और इस मूवी का Running Time है 1 घंटा 50 मिनट, और अब Venom:The Last Dance का Review में एक लाइन में करना चाहे तो हम कहेंगे Entertaining देखिये दोस्तों ये कोई एकदम पीच परफेक्ट मूवी नहीं है, ये मूवी ऐसी नहीं है जिसको देखकर आप बोले की यार मैंने कोई आउट ऑफ़ दी वर्ल्ड चीज़ देखी है, लेकिन दोस्तों जो इसका Run Time है उसके अंदर यह मूवी आपको एक सेटिस्फाइंग फील देगी की आप आये थे मूवी का मज़ा लेने के लिए और मज़ा तो पूरी तरीके से आएगा, ये जो मूवी है ये शुरुआत थोड़ा धीमे करती है, लेकिन एक बार जब ये मूवी अपने ट्रैक पे आती है, उसके बाद ये मूवी फुल Entertaining है और फुल एक्शन धमाका आपको देखने को मिलता है, जो एक्शन सीन्स है वो काफी अच्छे हैं और दोस्तों इसका Climax जिस तरह का है Climax के अंदर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस को भी अच्छे तरीके से बयां किया गया है, दोस्तों अगर आप भी वेनम के फैन हो तो आपको इसकी एंडिंग देखकर और भी ज्यादा मज़ा आएगा, और दोस्तों इसकी प्रोडक्शन वैल्यू भी काफी अच्छी है, और BGM भी काफी अच्छा है, और जो बकैती यहाँ पर की गयी है वो आपको देखने में मज़ा आने वाला है, तो दोस्तों आप जरूर जाए मूवी देखने के लिए मूवी देखे एन्जॉय करे मज़ा आएगा, और 3D में भी ये मूवी रिलीज़ हुई है।

 

Venom: The Last Dance, Full Cast

Tom Hardy as Eddie Brock (Venom)

Juno Temple as Dr. Payne

Peggy Lu as Chen

Chiwetel Ejiofor as Orwell Taylor

Rhys Ifans

Stephen Graham

Alanna Ubach

और कुछ अन्य कलाकार भी मौजूद है।

 

तो दोस्तों ये था हमारा Review Venom: The Last Dance मूवी की लिए, आप हमारी साइट TazaSafar को subscribe करना ना भूले धन्यवाद।

 

Click Here :- Martin Movie 2024 Review & Cast 

Exit mobile version