दोस्तों आप को बता दें कि आखिर कार ईरान पर इज़राइल ने हमला कर ही दिया। अगर आप गोदी मीडिया देखते हैं तो आपको लगेगा की इज़राइल ने बहुत बड़ा हमला किया है ईरान पर जिससे ईरान को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन क्या है पूरा मामला और इस बात में कितनी सच्चाई है तो आपको बताते हैं बहुत आसान शब्दों में।
ईरान पर इज़राइल का हमला।
आप को बता दें कि आज सुबह यानी जब ईरान में दिन निकल रहा था तो नेतन्याहू ने बंकर में जाकर अपनी सेना के IDF को हमला करने का आदेश दिया। जिसके चलते ही इज़राइल की डिफेंस फोर्सेस ने ईरान के तैरान, ख़ुज़िस्तान, ईलम और शेरास की और कई सारे मिसाइल और ड्रोन दागे। लेकिन आपको बता दें कि इज़राइल की इन सभी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया है जिससे इज़राइल की एक भी मिसाइल ईरान के अंदर हिट नहीं कर पाई। ये बात ईरानी मीडिया की तरफ से साफ कह दी गई है। आपको बता दें कि इन मिसाइलों से ईरान में जहां जहां भी आग लगी है वो ईरान के उन मिसाइलों की वज़ह से लगी है जो ईरान ने इज़राइल के मिसाइलों को खत्म करने के लिए छोड़ी थी। साथ ही ईरानी मीडिया का कहना है कि इज़राइल के इस हमले से हमे कुछ भी नुकसान हुआ है। तो कह सकते हैं कि इज़राइल का ये हमला पूरी तरह से नाकाम रहा।
क्या अब ईरान पलटवार करेगा ?
आप को बता दें कि ईरान इस हमले का पूरी तरह से जवाब देने के लिए तैयार है क्योंकि इज़राइल ने हमले करने के बाद कहा कि हमने ये हमला सिर्फ अपनी रक्षा करने के लिए किया है जिसकी वजह से ईरान भी यही कह रहा है कि हम भी अपने लोगों की रक्षा करने के लिए इसराइल पर पलटवार करेंगे। आपको बता दें कि अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इज़राइल ने सिर्फ अपनी आत्मरक्षा के लिए ये हमला किया है। साथ ही अमेरिका के अधिकारीयों ने ये भी कहा है कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है। फिलहाल इस हमले से ईरान को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है। अब सिर्फ इज़राइल को ये डर सता रहा है कि क्या ईरान पलटवार करेगा क्योंकि ईरान के iijc से पहले ही कह दिया है कि अगर इज़राइल हमपर हमला करता है तो हम भी पलटवार ज़रूर करेंगे।
ईरान पर किस जगह हुआ ये हमला ?
आपको बता दें कि ये हमला एक बार में नहीं किया गया था बल्कि तीन बार इस हमले को पूरा किया था जिसमें सबसे पहला हमला ईरान के उस जगह पर हुआ था जहां ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम रखा हुआ है, और दूसरा हमला वहां हुआ जहां ईरान के ड्रोन और मिसाइल के अड्डे हैं। और तीसरा हमला ईरान के irgc के ठिकानों पर हुआ लेकिन आपको बता दें कि ईरान ने इन सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। साथ ही इसराइल की मीडिया की तरफ से बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि ये हमले अभी खत्म नहीं हुए हैं उनका कहना है कि 24 घंटे तक ये हमले होते रहेंगे। हो सकता है कि कुछ कुछ घंटों में ये हमले और होते रहे।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप गोदी मीडिया देख रहे होंगे तो उसमें आपको दिखाया और डराया जा रहा होगा कि इज़राइल की और से किए गए इन हमलों से ईरान को बहुत भारी नुक्सान हुआ है। लेकिन आपको बता दें कि इज़राइल का ये हमला पूरी तरह नाकाम रहा है।
और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें साथ ही हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब भी करलें ताकि ऐसी ही रियल और सच्ची बातें आप के पास सबसे पहले आ सके।
अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇
Click Here :- याहिया सिनवार को इजराइल ने कैसे मारा ? 2024