दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है पाकिस्तान में आए दिन धमाके होते रहते हैं, इसी तरह यानी आज 10 नवंबर 2024 को Pakistan में बहुत बड़ा हमला हुआ है, जिसमें 39 लोगों की मौतें हुई हैं। कहां हुआ है ये हमला बताते हैं बहुत आसान शब्दों में।
कहां हुआ ये धमाका, और कितने लोग की जान गई।
दोस्तों आपको बता दें कि Pakistan की मीडिया की तरफ से खबर आ रही है रेलवे स्टेशन पर जब यात्री खड़े होकर रेल का इतंजार कर रहे थे तो अचानक से वहां पर ब्लास्ट हो जाता है, और ये ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि एक पल वहां खड़े तकरीबन 39 लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है जिसमे 25 आमलोग और 14 Pakistan के नॉर्मल पुलिस वाले थे। आपको बता दें कि जिस वक्त पाकिस्तान के रेलवे स्टेशन पर ये ब्लास्ट हुआ था उस समय वहां लगभग 100 से भी ज्यादा लोग थे। साथ ही आपको बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी Pakistan का एक Melited Group है (पालूच लिबिनेशन आर्मी) जो इस हमले के जिम्मेदार हैं। इसमें हैरानी की बात यह है कि जिसने इस हमले की जिम्मेदारी ली है वो भी मुसलमान हैं और जितने भी लोग इस हमले में मरे हैं वो सब भी मुसलमान हैं, तो ये लोग आपस में ही एक दूसरे की जान ले रहे हैं तो गाज़ा की क्या ही सुलझाएंगे।
कौन है इस हमले का जिम्मेदार ?
दोस्तों Pakistan की मीडिया के मुताबिक इस हमले का जिम्मेदार खुद Pakistan की आर्मी है, और जिस स्टेशन पर ये हमला हुआ है Quetta Railway Station है जो पाक के ब्लूचिस्तान में है। मीडिया के मुताबिक 50 से भी ज्यादा लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं।
दोस्तों वैसे तो पाकिस्तान में ब्लास्ट होते रहते हैं लेकिन ये ब्लास्ट बहुत खतरनाक था। शायद यही वजह है कि बाकी देश पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश मानते हैं।
इसे भी पढ़ें 👇👇
Click Here :- ईरान पर इज़राइल का हमला, क्या ये हमला नाकाम रहा ? 2024