Site icon

पेंशन पाने वालों के लिए 2 बड़े नियम, बड़ी खुशखबरी 2024

पेंशन पाने वालों के लिए 2 बड़े नियम, बड़ी खुशखबरी 2024

पेंशन पाने वालों के लिए 2 बड़े नियम, बड़ी खुशखबरी 2024

दोस्तों केंद्र सरकार ने पेंशन पाने वालों के लिए 2 बड़े नियम का ऐलान कर दिया है, जिससे Pension पाने वालों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी, चलिए जानते हैं ये 2 नियम क्या हैं ?

पेंशन पाने वालों के लिए 2 बड़े नियम, बड़ी खुशखबरी 2024

65 लाख पेंशनरों को मिली राहत।

दोस्तों नया साल यानी 2025 से सरकार ने पेंशनरों के लिए एक ऐसा नियम लागू करने जा रही है जिसमें Pension पाने वाले की अब हर शिकायत को सुना जाएगा, यानी कई बार ऐसा होता है पेंशनर अपनी शिकायत सरकारी कार्यालयों में करते हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती मगर अब 2025 से ऐसा नहीं होगा, और साथ ही रिटायरमेंट के Pension में कोई दिक्कत आती है तो उसकी सुनवाई में भी लंबा समय नहीं लगेगा, बल्कि 21 दिनों के अंदर केस का निपटारा किया जाएगा, भले ही सरकारी कार्यालय में Pension का काम करने वाला अधिकारी हो या ना हो मगर पेंशनरों की शिकायत को ज़रूर सुना जाएगा। इसके साथ ही एक ऑनलाइन पोर्टल (नोडल पीजी अधिकारी)(https://pgportal.gov.in/ccfeedback/) जिसके द्वारा आप अपनी Pension को लेकर फीडबैक भी दे सकते हैं और साथ ही यहां आपको पेंशन से रिलेटिड हेल्प का ऑप्शन भी मिलेगा।

 

2025 से किसी भी बैंक से निकाले पेंशन के पैसे।

दोस्तों नया साल यानी 2025 से पेंशनरों को Pension का पैसा निकलना बहुत आसान हो जाएगा, दरअसल इस नए नियम के लागू होने से जो बुजुर्ग लोग हैं वो अपनी Pension किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और अच्छी बात ये है कि उनको किसी भी सत्यापन की जरूरत नहीं होगी Pension के पैसे निकालते समय, ये नियम देश के लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत का सबब बनेगा, क्योंकि इस नियम के लागू होने से Pension लेने वाला व्यक्ति देश के किसी भी बैंक से और किसी भी बैंक की शाखा से पैसे निकाल सकता है, चाहे उसका खाता उस बैंक में हो या नहीं। और इसके साथ ही आपको बता दें कि आपको Pension की वेरिफिकेशन के लिए भी बैंक में जाना नहीं पड़ेगा।

 

तो दोस्तों ये थीं आज की बहुत अच्छी खबर, और अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब करें ताकि ऐसी ही जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके।

ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇 👇

 

Click Here :- Cars की बिक्री ठप 2024, अब कंपनियों ने निकले बम्पर डिस्काउंट ऑफर्स

Exit mobile version