हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत

आप को बता दें कि हाल ही में इज़राइल की एयरफोर्स सेना ने लेबनान के बेरूद पर हमले किए जिसमे हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत हो चुकी है। आप को बता दें की ये हमले इतने खतर नाक थे कि इन हमलों ने 6 बड़ी बड़ी बिलडिंगों को कुछ ही मिनट मे मिट्टी में मिला दिया था। आप को बता दें की इज़राइल ने इन 6 बिलडिंगों पर 10 बंकर बास्टर बम गिरायाएं हैं और ये बम इतने खतर नाक होते हैं की जमीन के अंदर की जड़ों को भी तहस नहस कर देते हैं।

हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत
हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत

 

 

कैसे हुई हसन नसरुल्ला की मौत ?

कहा जा रहा है कि जिन बिलडिंगों पर इज़राइल की एयरफोर्स ने हमले किए थे उन्हीं बिलडिंगों के बीच में थे हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला। इज़राइल ने कहा था की हमे खुफिया जानकारी के मुताबिक पता चला था की हिजबुल्ला के लीडर हसन नसरुल्ला इन्ही बिलडिंगों के नीचे बंकर में छुपे हुए थे जानकारी मिलते ही इज़राइल ने 10 बंकर बास्टर बम इन बिलडिंगों पर गिरा दिए जिससे हसन नसरुल्ला की मौत हो गई। आप को बता दें कि अमेरिका ने साफ कह दिया हे की इज़राइल के इस हमले की हमे कोई भी जानकारी नहीं थी और ना ही हमारा इसमें कोई हाथ है। आप को बता दें कि इज़राइल के इस हमले से हसन नसरुल्ला की बेटी जेनब नसरुल्ला की भी मौत हो गई है, और साथ ही नसरुल्ला के बहुत सारे कमांडर और आम लोगों की भी इस भयंकर हमले से मौत हो गई है।

 

बदला लेंगे ईरान के नेता सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खामानई

आप को बता दें कि हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत के सामने आने के बाद ईरान के नेता सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खामानई का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने पूरी दुनिया के मुसलमानों को एक साथ होने के लिए कहा है उन्होंने कहा है कि अगर पूरी दुनिया के मुसलमान एक साथ हो जाएं तो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आप को बता दें की आयतुल्ला खामानई ईरान के ऐसे बंकर में छुपे हुए हैं जिसके बारे में अभी तक किसी को भी जानकारी नहीं है और उसी बंकर से उन्हों का ये बयान सामने आया है।

हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत
हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला की मौत

 

मिल चुका है हसन नसरुल्ला का शव

आप को बता दें कि हसन नसरुल्ला का शव मिल चुका है मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बॉडी पर एक भी निशान नहीं है बताया जा रहा है की उनकी मौत हमले के तेज़ धमाके के ट्रामा से होई है। बॉडी मिलने के बाद भी इज़राइल लगातार हमले कर रहा है इज़राइल की सेना का कहना है कि इन हमलों का मक़सद सिर्फ हिजबुल्ला के रॉकेट लॉन्चर और हथियारों के गोदाम को तबाह करना है.

 

हसन नसरुल्ला की मौत पर जम्मू कश्मीर में निकली लाखों लोगों की रैली।

आप को बता दें कि हसन नसरुल्ला की मौत के सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर में लोगों ने इज़राइल के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है जिसमे हजारों लोग अपने घर से बाहर आकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं और नारे बाज़ी भी कर रहे हैं साथ ही आप को बता दें की शिया समुदाय ने कहा है कि पूरा शिया समुदाय हिजबुल्ला के साथ है। दुनिया भर के कई जगहों से इज़राइल के खिलाफ रैली निकाली जा रही है और कई जगहों पर हसन नसरुल्ला की मौत पर खुशी मनाई जा रही है।

 

अब ईरान की बारी

नसरुल्ला की मौत के बाद अब इज़राइल और ईरान के बीच तनाव और भी ज्यादा बड़ गया है। आप को बता दें कि इज़राइल के नेता नेतन्याहू ने हसन नसरुल्ला की मौत को अच्छी सफलता बताई है साथ ही ईरान को चेतावनी भी दी है की इज़राइल की सेना किसी भी समय ईरान के किसी भी जगह को निशाना बना सकता है और नेतन्याहू ने कहा कि हमारे दुश्मन हम से सावधान रहें। अगर हमारे दुश्मन दुनिया के किसी भी कोने में छुपे हैं तो हम उन्हे क ढूंढकर खत्म कर सकते हैं।

 

भारत ने क्या कहा हसन नसरुल्ला की मौत पर ?

आप को बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद भारत सरकार का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। मगर आप को बता दें कि ये मुद्दा भारत के लोगों मे आपसी तनाव पैदा कर सकता है, इसीलिए हो सकता है अभी तक भारत सरकार का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। क्योंकि भारत के इज़राइल और ईरान के साथ अच्छे संबंध हैं जहां इज़राइल भारत का सेनिये तकनीकी सहयोगी हे वहीं ईरान व्यापार के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में इन दिनों देशों के आपसी मामलों में दखल करना भारत के लिए बडी चुनौती होगी.

 

कोन था हसन नसरुल्ला ?

इज़राइल को खुले तौर पर धमकी देने वाले और हिजबुल्ला का चीफ हसन नसरुल्ला का जन्म 31 अगस्त 1960 को एक शिया परिवार में हुआ था। उन्होंने तायर में अपनी शिक्षा पूरी की, और फ़िर बेकलाफ में एक शिया सेमीनरी में पढ़ाई की। 1992 में अल मुसावी की हत्या के बाद हिजबुल्ला की कमान संभाली। नसरुल्ला की कमान में हिजबुल्ला ने लंबे वार वाले रॉकेट हासिल किए। इन्होंने लेबनानी राजनिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। और इज़राइल के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रतिरोध किया।
हालांकि 27 सितंबर 2024 को इज़राइल ने हिजबुल्ला के ढिकानों पर हमला करके हसन नसरुल्ला को मौत के घाट उतार दिया

 

इन्हे भी पढ़े:- Mumbai To Dubai Underwater Train

Taaza Khabar Season 2 Full Story And Review

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।