Site icon

Taaza Khabar Season 2 Full Story And Review

Taaza Khabar Season 2 Full Story And Review

Taaza Khabar Season 2 Full Story And Review

दोस्तों Finally Taaza Khabar Season 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। जिसमे मुख्य हीरो का किरदार यूट्यूबर भुवन बाम और विलन का रोल जावेद जाफरी ने किया है अगर आप इन दोनों के फैन हैं तो इस सीज़न को बिलकुल भी मिस मत करना। आप को बता दें कि इस सीज़न को देखने से पहले आपको इसका पहला सी ज़न देखना होगा तभी आप इस की स्टोरी को समझ पाएंगे।

Taaza Khabar Season 2 Full Story And Review

 

Bhuwan Bam की फेन फॉलोइंग

आप को बता दें कि भुवन बाम के इंस्टाग्राम पर 19.6 M
Followers और You Tube पर 26.4 M Subscriber हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग जिस बंदे की हो तो ज़ाहिर सी बात है कि उस बंदे की सिरीज़ हिट ना हो ये तो हो ही नहीं सकता। आप को बता दें कि भुवन ने जहां जहां भी Taaza Khabar Season 2 का प्रोशन किया था वहां लाखों की भीड़ ने इन्हे घेर लिया था यानी इतना प्यार करते हैं लोग इनसे और करें भी क्यूं नहीं  बंदे में टैलेंट तो है। एक छोटा सा यूटूबर आज इस मकाम पर पहुंच सकता है ये देखकर प्राउड फील होता है। भुवन ने Taaza Khabar Season 2 लाकर साबित कर ही दिया की एक कंटेंट क्रिएटर भी Next Level एक्टिंग कर सकता है।

Taaza Khabar Season 2 Full Review

आप को बता दें की Taaza Khabar Season 2 की कहानी शुरू होती है इसके पिछले Season के एंडिंग से तो इससे ये तो कन्फर्म हे की आप को Season 2 देखने से पहले Season 1 देखना होगा। आप को बता दें कि ट्रेलर में तो सिर्फ आप को भटकाने का काम किया गया है असल कहानी तो आप को इस सीरीज को देखने के बाद पता चलेगी। कमाल की राइटिंग है इस सीजन की ओर इसके हर एक डायलॉग पर ताली मारने का मन करेगा।
और इस सीज़न में बाप बेटे वाला इमोशनल सीन आप के दिल को भर देगा। आप को मानना पड़ेगा की Bhuwan जिस लेवल की एक्टिंग करते हैं उस एक्टिंग की वजह से ही Bhuwan करोड़ों लोगों के दिल में राज करते हैं।
इस सीज़न की स्टोरी लाइन में ( पॉलिटिस है, स्मग्लिन है, इमोशन और प्यार और सबसे बड़ी बात कॉमेडी तो है ही।
आप ने ट्रेलर में देखा होगा की वास्य से वरदान छीन लिया गया है अब ये बात कितनी सच है इसके लिए आप को ये सीज़न देखना पड़ेगा। इसका एक भी Episode आप को बोर नहीं होने देगा। इसके शुरू के दो Episode तो शूरू होते ही कब खत्म हो गय आप को पता भी नहीं चलेगा फीर तीसरे Episode में कहानी थोड़ी थम जाती है और 4th Episode में तो एक ऐसा सीन आएगा की उसे देख कर तो आप की दिल की धड़कन ही रुक जाएगी।
जावेद जाफरी का रोल तो भाई अलग ही लेवल का हे यूं कह सकते हैं की जावेद जाफरी के बगैर ये सीज़न अधूरा है।
अगर हम एक्टर को देखें तो इस सीज़न में भुवन बाम के कई रूप देखने को मिलते हैं जैसे आशिक, बेटा, पैसों के लालच में मजबूर इंसान और कहीं दोस्त। लेकिन आप को बता दें कि भुवन अपने हर रूप में जमे हैं ऐसा नहीं है की कोई भी रोल इन्हे जबरदस्ती दे दिया हो। जहां एक्शन होना चाहिए वहां एक्शन है और हर सीन एक्टर पर परफेक्ट है। जावेद जाफरी का विलन का रोल और वो भी भुवन के सामने, बहुत गजब का सीन है। यूं समझ लीजिए की जावेद जाफरी का Taaza Khabar Season 2 में विलन का रोल इस सीज़न में जान डालता है

 

More Info

Taaza Khabar Season 2 Full Story And Review

 

 

Taaza Khabar Season 2 की ज़रूरी जानकारी

आप को बता दें कि Taaza Khabar Season 2 मे भी पिछले सीज़न की तरह 6 Episode हैं।

और हर एक Episode 30 से 35 मिनिट का है और हर Episode में भर—भर के गालियां भी हैं।

इसका एक भी Episode आप को बोर नहीं होने देगा।

इस वेब सिरीज़ में वो सारे मसाले डालें गए हैं जो एक हिंदी मूवी में होते हैं।

में कहना चाहता हूं कि आप इस सीज़न को अपने दोस्तों के साथ या फीर अकेले ही देखना क्योंकि इसके हर एक Episode में गालियां हैं।

 

इन्हे भी पड़ें :-  5G नेटवर्क के फायदे और नुक्सान ?

                    मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए 

                   Bigg Boss Season 18 Contestent List 

                    Rashan Card New Update 2024

Exit mobile version