Site icon

IPO क्या है ? इसमें कैसे इनवेस्ट करें, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं ? 2024

IPO क्या है ? इसमें कैसे इनवेस्ट करें, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं ?

IPO क्या है ? इसमें कैसे इनवेस्ट करें, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं ?

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि IPO क्या होता है ? वैसे तो बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनमें अपने पैसों को इनवेस्ट करके डबल पैसा कमाया जा सकता है। इनमें से ही एक IPO है, जिसके बारे में हम तफसील से जानेगें। इसमें इनवेस्ट करने के क्या फायदे और क्या नुकसान हैं ? आइए जानते हैं बहुत ही आसान शब्दों में।

IPO क्या है ? इसमें कैसे इनवेस्ट करें, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं ?

IPO क्या होता है ?

Initial Public Offering यानी जब कोई प्राइवेट कंपनी पहली बार अपने शेयर, शेयर बाजार में बेचती है तो इसे आईपीओ कहते हैं। अगर हम और आसान शब्दों में समझे तो यह है कि जब शेयर बाजार की लिस्ट आती हैं तो जो नई कंपनियां होती हैं वो अपने प्रोडक्ट को इन लिस्ट में बेचती हैं जिसे Initial Public Offering कहते हैं। अब जो कंपनी आईपीओ रिलीज़ कर देती है यानी शेयर बाजार में अपने प्रोडक्ट बेचदेती है तो कंपनी अब प्राइवेट नहीं रही बल्कि पब्लिक कंपनी बन जाती है, क्योंकि अब इसमें पब्लिक का भी पैसा लग जाता है।

कंपनी IPO रिलीज़ क्यों करती है ?

दोस्तों अब यहां बात आती है कि लोग इस कंपनी के शेयर को क्यों खरीदेंगे ? वो क्यों इस कंपनी में इनवेस्ट करेंगे। आप को बता दें कि जब भी कोई प्राइवेट कंपनी शेयर बाजार में आती है और वो पहली बार अपने शेयर बाजार मेंस में बेचती है तो शुरुआत में उसके शेयर बहुत सस्ते होते हैं। जिन्हें लोग खरीद कर कुछ ही दिन में पैसे डबल होने पर बेच देते हैं।

IPO में इनवेस्ट करने के फायदे।

दोस्तों आप को बता दें कि जब भी कोई प्राइवेट कंपनी पहली बार अपने शेयर की IPO रिलीज़ करती है तो वो बहुत सस्ती होती है और कुछ ही दिनों में इन शेयर के पैसे डबल हो जाते हैं जिससे जो लोग शुरुआत में ही किसी भी कंपनी के आईपीओ में अपने पैसे इनवेस्ट करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा खासा मुनाफा बच जाता है।

 

IPO में इनवेस्ट करने के नुकसान।

दोस्तों आप को बता दें कि ये ज़रूरी नहीं कि जब भी कोई प्राइवेट कंपनी अपना आईपीओ रिलीज़ करती है तो वो शुरुआत में तो उसके शेयर सस्ते होते हैं लेकिन हो सकता है बाद में वो शेयर महंगे न हों बल्कि उनपर पर और पैसे गिर जाएं तो ऐसे केस में तुम्हें भारी नुक्सान हो सकता है। तो इसीलिए अगर आप किसी भी कंपनी के ipo में अपने पैसे इनवेस्ट करना चाहते हैं तो पहले उसकी सही से पूरी जानकारी लेलें।

 

IPO में इनवेस्ट कैसे करें ?

दोस्तों इसमें इनवेस्ट करने के लिए आपको एक app डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है search groww. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपनी gmail से साइनअप करना है और इसके बाद इस ऐप का पूरा इंटरफेस आपके सामने आ जाएगा।
जिसमें आपको सब दिखाई देगा कि कोन कोन से IPO अभी रिलीज़ हुए हैं और कौन से IPO आने वाले हैं।

IPO के बारे में कुछ खास जानकारी

दोस्तों आप को बता दें कि अगर आपने कोई भी IPO के लिए अप्लाई कर दिया है तो इसका मतलब यह नहीं कि आपको 100% वो IPO मिल जाएगा, आपको मिल भी सकता है और नहीं भी मिल सकता क्योंकि हो सकता है आपने जिस कंपनी के लिए IPO अप्लाई किया है वो कंपनी जितने शेयर बेच रही है उससे ज़्यादा एप्लीकेशन आ गई हों जिससे आपको IPO मिल पाना मुश्किल हो सकता है।

साथ ही आपको बता दें कि यहां पर आप अपनी मर्ज़ी से शेयर नहीं खरीद सकते क्योंकि यहां lot size के शेयर होते हैं जो mininum होते हैं अगर 5 हैं तो आपको 5 ही खरीदने होंगे न तो इससे कम खरीद सकते ओर ना ही इससे ज़्यादा।

 

और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें साथ ही हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब भी करलें ताकि ऐसी ही रियल और सच्ची बातें आप के पास सबसे पहले आ सके।

अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇

Click Here :- 5G Network के फायदे और नुक्सान ?

Exit mobile version