Site icon

King Fahad International Airport मुंबई शहर जितना बड़ा एयरपोर्ट

King Fahad International Airport मुंबई शहर जितना बड़ा एयरपोर्ट

दोस्तों आज बात करते है दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट King Fahad International Airport जो मुंबई शहर से भी बड़ा है, यह एयरपोर्ट सऊदी अरब के शहर Dammam में स्थित है यह मुंबई शहर जितना बड़ा एयरपोर्ट 776Km की जगह में बना हुआ है यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है इस एयरपोर्ट को बनाने की प्लानिंग 1970 में शुरू हुई थी और इसका कन्स्ट्रक्शन 1983 मे शुरू हुआ, इस एयरपोर्ट को नवंबर 1999 मे कमर्शियल ऑपरेशन के लिए ओपन कर दिया गया, एयरलाइन ऑपरेशन के स्टाफ को दहरान इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लाया गया दहरान एयरपोर्ट जो फिलहाल किंग अब्दुलजीज एयरवेज़ के नाम से जाना जाता है एयरपोर्ट ईस्टर्न सूबे के तमाम शहरों के अलावा मैन अर्बन सेंटर जैसे अल कोहल, दममाम, और ज़ुबैर इन्डस्ट्रीअल को सिटी को खिदमत प्रदान करता है।

King Fahad International Airport मुंबई शहर जितना बड़ा एयरपोर्ट

 

King Fahad International Airport Services

आप को बता दें कि इस एयरपोर्ट में तकरीबन 27 फेमस एयरलाइन्स एयरपोर्ट पर सर्विस प्रवाइड करती है यह दममाम शहर को यूरोप, साउथ एशिया और मिडल ईस्ट से जोड़ता है King Fahad International Airport पर दो परेलेल रन्वै है जो बड़े-बड़े एयर क्राफ्ट को हैन्डल कर सकते है जैसे एयर बस A340 and A600 और बोइंग 4747.
2009 में इस एयरपोर्ट से 4.1 मिलियन पससेंजर्स ने ट्रैवल किया था और 82944 टन के कार्गो को हैन्डल किया था इस साल के दौरान एयरक्राफ्ट हलचल 41019 रिकार्ड की गई थी

King Fahad International Airport Facilities

सऊदी अरब की जनरल अथॉरिटी ऑफ सिवल ऐवीऐशन जो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स एण्ड ऐवीऐशन का हिस्सा है इन्होंने Nedarlands Airport consultant को इस एयरपोर्ट का मास्टर प्लान बनाने के लिए अपॉइन्ट किया था मास्टर प्लान का डिजाइन 2008 और october 2009 के अनदर कम्प्लीट किया गया था मास्टर प्लान में साल 2038 तक इंटरनेशनल Facilities को पूरा करने और एयरपोर्ट के टर्मिनल्स और दूसरी Facilities की लाना भी शामिल है इस एयरपोर्ट की पससेंजर्स को संभालने की क्षमता को 16 मिलियन तक बढ़ाने का सुविधा है एयरपोर्ट को लगभग 12 मिलियन पससेंजर्स को और सालाना 125000 टन कार्गो को हैन्डल करने के लिए डिजाइन किया गया है इस एयरपोर्ट में एक रेसीडेंटल कॉममुनित्य भी शामिल है जिसमे 3000 लोग रहते है और ऊपर के हिस्से में नमाज़ियों के लिए एक मस्जिद भी बनाई गई है यह मस्जिद 46200 Sq meter पर एयरपोर्ट के बिल्कुल सेंटर में बनाई गई है ऑटोमैटिक मूविंग बेल्ट वाले दो ब्रिज जो फूल Aircondition है सीधा मस्जिद की तरफ जाते है और एक खुला हुआ ब्रिज भी मस्जिद से मिलता है

King Fahad International Airport मुंबई शहर जितना बड़ा एयरपोर्ट

 

Future के Plans

फ्यूचर में पससेंजर्स टर्मिनल के भीतर एक फाइव स्टार होटल बनाने का प्लान भी है यह 327390 Sq Meter पससेंगर्स टर्मिनल 6 मंज़िला है इमारत है तीसरी मंजिल आने वालों के लिए है और चोंथी मंजिल बोर्डिंग के लिए है और छठी मंज़िल जाने वालों के लिए है और बाकी के Floors पससेंजर्स सर्विस के लिए है

Royal Terminal क्या है
Luxirious furnished 25000 Sq meter का रॉयल टर्मिनल सिर्फ सऊदी रॉयल फॅमिली और वीआईपी के लिए है जैसे हेड ऑफिस ऑफ स्टेट किंग्स गोवर्मेंट officials के लिए है ये टर्मिनल 4 ब्रिज के जरिए ऐरक्राफ्ट से कनेक्ट होता है पससेंजर्स टर्मिनल 3 फ्लोर की इमारत है इसमे 15 गेट है और ये फ्यूचर के इक्स्पैन्ड की जा सकती है इन सारी Facilities के साथ 11 फुट पससेंजर्स बोर्डिंग ब्रिज है एयरपोर्ट और ऐरक्राफ्ट के मैन्ट्नन्स के लिए 20 बिल्डिंग बनी हुई है जहां ऐरक्राफ्ट का काम किया जाता है
सऊदी अरब की ऑइल कंपनी सऊदी अरब को ऐरक्राफ्ट को फ्यूल facilites देती है और इनके मैन्ट्नन्स भी करती है फ्यूल डालने के लिए 40 हजार Tanks है और लोडिंग स्टेशन फ़िल्टर करने का समान और ऑइल डिस्ट्रब्यूशन के लिए वाल नेटवर्क शामिल है King Fahad International Airport के अन्डर 84 मीटर ऊंचा एक टावर है जिसमे एयर ट्राफिक कंट्रोल कम्यूनिकेशन के लिए एक मिशन नाइन लेवल है और पार्किंग के लिए तीन मंजिल इमारत है जिसमे 4500 से ज्यादा कार की जगह है।

 

इन्हे भी पढ़े :-  5G नेटवर्क के फायदे और नुक्सान ?

मुकेश अंबानी कैसे कमाते है अरबो रूपए ?

Exit mobile version