क्या मोबाईल से कैंसर होता है ? WHO की रिसर्च 2024

आप को बता दें कि दुनिया के कई बड़े वैज्ञानिकों का कहना हे कि ज़्यादा मोबाईल चलाने से कैंसर होता है  इसमे WHO की रिसर्च 2024 क्या है और साथ ही आप ने अपने आस पास के सुसाईटी के लोगों के मुंह से भी सुना होगा कि ज्यादा मोबाईल के प्रयोग से हमारे शरीर को कैंसर हो सकता है। इसी भरम और डर को दूर करने के लिए WHO (विश्व स्वस्थ संगठन) का काफी लंबी रिसर्च के बाद बयान सामने आया है। चलिए आप को बताते हैं बहुत ही आसान शब्दों में।

क्या मोबाईल से कैंसर होता है ? WHO की रिसर्च 2024
क्या मोबाईल से कैंसर होता है ? WHO की रिसर्च 2024

 

WHO की रिसर्च क्या मोबाईल भी है कैंसर का कारण ?

आप को बता दें कि आपकी सेहत को लेकर WHO की एक नई रिसर्च सामने आई है, जो आपको खुश कर सकती है जिसमे WHO ने लोगों के भरम और डर को खतम कर दिया, क्योंकि हाल ही में दुनिया भर के वैज्ञानिकों की लंबी रिसर्च के बाद पता चला कि मोबाईल से कैंसर नहीं होता। आप को बता दें कि इस रीसर्च में 4 प्वाइंट निकल कर सामने आए हैं ही –:

1.) मोबाइल फोन चलाने से ब्रेन कैंसर नहीं होता।

2.) मोबाइल फोन के इस्तमाल से सिर, गले या बॉडी में कहीं भी केसा भी कैंसर नहीं होता है।

3.) कैंसर का मोबाईल से डायरेक्ट कोई कनैक्शन है ही नहीं।

4.) अगर पहले से किसी को कैंसर है तो इस पर भी मोबाईल का कोई असर नहीं पड़ेगा।

आपको बता दें कि ये रिव्यू ऑस्ट्रेलियन रेडिएशन प्रोटेक्शन एंड नियूक्लियर सेफ्टी एजेंसी (ARPSNSA)
के अकॉर्डिंग किया गया है। इसमें पूरी दुनिया के लगभग 5000 वैज्ञानिकों की स्टडी को शामिल किया गया है इस रीसर्च को कई वैज्ञानिकों द्वारा आंका गया और आखिर में 1993 से लेकर 2022 तक की सभी publish post का रिव्यू करके ये बयान दिया कि मोबाईल से किसी भी तरह का कैंसर नहीं होता।
आप को बता दें कि ये रिव्यू इसलिये किया गया की दुनिया के कई बड़े वैज्ञानिकों का मानना था कि मोबाईल से जो रेडिएशन बाहर आती है वो कहीं ना कहीं कैंसर का कारण है और इन वैज्ञानिकों के इस दावे से कई लोग भ्रम और डर में थे की वाकई मोबाईल से कैंसर होता है। लेकिन अब ये बात तो तय है कि मोबाईल से कैंसर नहीं होता। तो क्या इसका मतलब यह है कि अब हम जरूरत से भी ज्यादा मोबाईल फोन का इस्तेमाल करें अगर मोबाईल से कैंसर नहीं होता तो क्या और कुछ नहीं हो सकता। देखो दोस्तों आप बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि ज्यादा मोबाईल फोन के इस्तमाल से हमे क्या नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि ज्यादा मोबाईल फोन चलाने के क्या नुकसान हैं ?

ज़्यादा मोबाईल चलाने के नुकसान

देखो दोस्तों आप इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि मोबाईल से हमे जितना फायदा हुआ है उससे कहीं ज्यादा नुकसान भी होता है।

1. ज़रूरत से ज़्यादा मोबाईल फोन चलाने से या देर रात तक इसका इस्तमाल करने से आखों पर ज़ोर पड़ता है जिससे आखें खराब होने का भय रहता है और साथ ही आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने लगता है जो एक बडी बीमारी में शामिल है।

2. मोबाईल फोन का इस्तेमाल आप पर डिपैंड करता है कि आप किस चीज़ के लिए इसका इस्तेमाल करते हो अगर आप इसका इस्तेमाल बुरी चीज के लिए करते हो आप पर इसका बुरा असर पड़ेगा यहां तक कि आप इस के गलत इस्तेमाल से अपनी सेहत गवां सकते हो।

3. ज़्यादा मोबाईल चलाने से स्ट्रेस लेवल बढ़ता है ये वैज्ञानिकों की रीसर्च है।

4. छोटे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास पर भारी असर पड़ता है।

5. अगर भारत की बात करें तो यहां हर रोज़ प्रतियेक व्यक्ति पूरे दीन का एवरेज में 4 घंटे 3 मिनट तक मोबाईल का इस्तेमाल करता है जो दुनिया भर के लोगों से तीसरे नंबर पर है।

 

Conclusion

तो दोस्तों मोबाईल फोन का और सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक हद तक करो क्योंकि आज हम हर चीज़ सोशल मीडिया के ज़रिए एक दूसरे को भेज देते हैं जिससे हमारा अपनो के साथ मिलना नहीं होता जिससे दूरियां बढ़ती जा रही हैं और दोस्तों मुझे बताओ क्या अपनी जिंदगी इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए जी रहे हो? में सच कहूं तो कुछ नहीं है इन सब में मतलब इनका इस्तमाल एक हद तक किया जाय तो अच्छा है।

इन्हे भी पढ़े:- Phonepe, Paytm, UPI डिजिटल लेनदेन पर देना होगा 18% GST

                  Mumbai To Dubai Underwater Train

5G नेटवर्क के फायदे और नुक्सान ?

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।