दोस्तों अगर आप भी UPI के द्वारा पेमेंट करते है तो आज की ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, अगर आप किसी भी पेमेंट एग्रीगेटर का इस्तेमाल करके डिजिटल पेमेंट करते है तो अब आपके ऊपर भी 18% GST लग सकती है, आज के इस ब्लॉग में (Phonepe, Paytm, UPI डिजिटल लेनदेन पर देना होगा 18% GST) के बारे में बात करेंगे, और आपको बताएंगे क्या है सरकार का अगला प्लान। और बताएंगे कौन से डिजिटल पेमेंट्स पर यह चीज़ें लागू होंगी।
जैसा कि आप सभी लोग जानते है UPI का चलन तेज़ी से मार्किट में फेल रहा है आपको बता दे कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाला लगभग हर शख्स पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI का इस्तेमाल कर रहा है और छोटे-बड़े सभी दुकानदारों ने QR-CODE का सिस्टम अपना लिया है, लेकिन इसकी डेली लिमिट को लेकर हमेशा से सवाल खड़े किये गए है। तो आइए आपको बताते है (Phonepe, Paytm, UPI डिजिटल लेनदेन पर देना होगा 18% GST) पर कितना टैक्स देना होगा।
क्या है NPCI का अगला प्लान Phonepe, Paytm, UPI डिजिटल लेनदेन पर देना होगा 18% GST को लेकर ?
National Payments Corporation of India (NPCI) ने इस दिक्कत का समाधान ढूंढ लिया है सरकार ने 24 August 2024 को एक सर्कुलर जारी किया था जिसमे यह जानकारी दी थी कि टैक्स पेयर्स जल्द ही UPI से 5 लाख रूपए तक का टैक्स पेमेंट आसानी से कर पाएंगे पहले ये लिमिट काफी कम थी लेकिन अब इसमें बदलाव करके लाखो टैक्स पयेर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है आपको बता दे कि 17 September 2024 को इसे लागू कर दिया गया है।
इन सर्विसेज के लिए कर पाएंगे 5 लाख तक का पेमेंट
Phonepe, Paytm, UPI डिजिटल लेनदेन पर देना होगा 18% GST
17 September 2024 से UPI लिमिट अस्पताल के खर्च, एजुकेशनल इंस्टीटूशन, आईपीओ, और आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम सहित अन्य ट्रांज़ैक्शन के लिए भी लागू हो गयी है लेकिन ये ट्रांस्जक्शन वेरिफ़िएड मर्चेंट के द्वारा किये जाने चाहिए और यूजरस को भी यह चेक करना चाहिए कि उनके बैंक और UPI एप्स बड़ी हुई सीमा का सपोर्ट करते है या नहीं।
किन सेर्विस पर कितनी लिमिट ?
आप को बता दें कि पेयर टु पेयर ट्रांज़ैक्शन के लिए, स्टैण्डर्ड UPI ट्रांज़ैक्शन की लिमिट 1 लाख रूपए है हलाकि बैंक अपनी UPI ट्रांज़ैक्शन लिमिट खुद तय कर सकते है इसके आलावा अलग-अलग UPI एप्स के ट्रांज़ैक्शन लिमिट भी अलग-अलग होती है कैपिटल मार्किट कलेक्शन से सम्बंधित UPI की लिमिट प्रतिदिन 2 लाख रूपए है बैंक पर्सनल डेली UPI ट्रांज़ैक्शन लिमिट भी तय कर सकते है तो दिन के अंत में आप UPI एप के द्वारा कितने पैसे का लेन-देन कर सकते है यह आपके बैंक और आपके द्वारा उपयोग किये जा रहे UPI एप पर डिपेंड करेगा।
UPI से जुड़े कुछ नए नियम इस प्रकार है। Phonepe, Paytm, UPI डिजिटल लेनदेन पर देना होगा 18% GST
- UPI से टैक्स पेमेंट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दी गयी है यह सीमा 17 सितम्बर 2024 से लागू हो गयी है इससे पहले यह सीमा 1 लाख रूपए थी।
- UPI से जुड़े लेन-देन की सीमा, लेन-देन के प्रकार पर निर्भर करती है।
- PAYTM, PHONE PE, जैसे डिजिटल वॉलेट को PPI कहा जाता है. PPI के ज़रिये किये गए UPI लेन-देन इंटरचेंज शुल्क लगता है 2024 से PPI के ज़रिये 2000 से ज्यादा के लेन-देन पर 1.1% तक इंटरचेंज चार्ज लगाया जायेगा।
- अगर आप साल भर तक UPI से कोई लेन-देन नहीं करते है तो आपकी UPI ID और नंबर डीएक्टिवेट हो सकते है।
- UPI Lite खाते के ज़रिये 500 रूपए से कम की रकम का लेन-देन किया जा सकता है, 500 रूपए से ज्यादा की रकम के लिए पिन डालना होगा।
- UPI के ज़रिये टेप एंड पे की सुविधा भी मिलने लगी है इससे आप अपने मोबाइल को पेमेंट मशीन से छूकर भुगतान कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े:- Mumbai To Dubai Underwater Train
5G नेटवर्क के फायदे और नुक्सान ?
King Fahad International Airport मुंबई शहर जितना बड़ा एयरपोर्ट