ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव, रेल यात्रियों को लगा झटका 2024

त्यौहार का समय शुरू हो चूका है आप में से कई लोग जो घर से किसी दूसरे शहर में नौकरी करते है, वह इस समय का बेसब्री से इन्तिज़ार भी करते है, लेकिन अब अगर अब आप ट्रेन से सफर करते है तो भारतीय रेल से जुडी ये खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकती है आइये आपको बताते है क्या हैं ट्रेन टिकट के नए नियम, और क्या इससे फायदा हो सकता है।

ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव, रेल यात्रियों को लगा झटका 2024
ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव, रेल यात्रियों को लगा झटका 2024

क्या है बड़ा बदलाव ?

दोस्तों यह खबर भारतीय रेल से जुडी हुई है तो इसीलिए में ये कहूंगा ये हर आम आदमी जुडु हुई है, त्यौहार के समय ट्रेन के टिकट की मारामारी रहती है, हम और आप इससे गुज़रते भी होंगे लेकिन अब IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने बड़ा बदलाव किया है, रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है, अब यात्री ट्रेन में 60 दिन पहले ही IRCTC से टिकट बुक करा सकेंगे, दरअसल मौजूदा समय में एडवांस रिजर्वेशन होता है उसका समय होता 120 दिन का होता है, लेकिन नए नियम के तहत इसे बदलकर 60 दिन मतलब आधा कर दिया गया है, मतलब 60 पहले ही रिजर्वेशन करा सकेंगे, रिजर्वेशन विंडो आपकी ट्रैन की 2 महीने पहले खुलेगी उसकी यात्रा की डेट से, यात्रियों की तरफ से लंबे समय से अड्वान्स टिकट बुकिंग के नियमों को बदलने की मांग की जा रही थी, जिस पर अब रेलवे की तरफ से फैसला कर दिया गया है।

कब लागू होगा नया नियम ?

खबरों की माने तो नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागु कर दिया जायेगा, हालांकि पहले से बुक कराये गए टिकट पर कोई असर नहीं होगा, यानी अगर आपने 1 नवंबर 2024 से पहले का कोई टिकट करा रखा है या उसके बाद भी किसी ट्रेन में टिकट पहले से बुक करा रखा है तो उसके ऊपर कोई भी बदलाव अप्लाई नहीं होंगे, आपको बताते चले की रेलवे यात्रियों की तरफ से टिकट बुकिंग के नियमो में बदलाव को लेकर लबे समय से मांग हो रही थी।

क्यों भारतीय रेलवे A.I सिस्टम लाने की सोच रहा है ?

दोस्तों पिछले कुछ समय से यात्रियों की तरफ से आरोप भी लगाए जा रहे थे, कि बुकिंग शुरू होने के साथ ही एजेंट्स पहले से सीट बुक कर देते है इससे असल यात्रियों को टिकट मिलने में परशानी होती है, इस बीच भारतीय रेलवे अपने सिस्टम और प्रोसेस में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस A.I को शामिल करने की तरफ तेज़ी आगे भी बढ़ रहा है, रेलवे ने पहले ही लेनन और खाने की क़्वालिटी की निगरानी के लिए A.I लेंस कैमरे लगा दिया है, रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने कहा की हमने ट्रेनों की दख़लकारी की जांच के लिए A.I मॉडल की पुष्टि की है, इससे यह पता लगाया गया, कि ट्रेन में कितनी सीटें खाली है, और फिर ये बड़ा फैसला लिया गया है।

कौन सी ट्रेनों में बदलाव नहीं होगा ?

भारतीय रेलवे ने यह भी बताया कि ताज जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के मामले में कोई भी बदलाव नहीं होगा , ताज एक्सप्रेसवे, गोमती एक्सप्रेसवे आदि में अग्रिम आरक्षण यानी कि एडवांस रिजर्वेशन के लिए समय सीमा कम है, इसके आलावा विदेशी पर्यटनो के लिए भी 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

क्या यह नियम यत्रियो के हित में है ?

भारतीय रेलवे जो फायदा पहुंचाने का दावा कर रही है, वह सच में यात्रियों को फायदा पहुचाएगा, क्यों ऐसा कह रहे है, क्युकी देखिये अभी तक लोगो के पास 120 दिन टिकट बुक करने का मौका होता था, इससे समय रहते टिकट बुक भी हो जाते थे, और वेटिंग टिकट के लिए कन्फर्म होने लिए पर्याप्त समय भी मिल जाता था, लेकिन 60 दिन समय सीमा होने से अब अचानक बुकिंग के लिए भीड़ जुट सकती है यह माना जा रहा है, वेटिंग टिकट के लिए भी कन्फर्म होने के चान्सेस भी कम होंगे पूर्वांचल और बिहार के रूटों पर अक्सर ऐसा देखा जाता है कि त्यौहार के आसपास चार महीने पहले ही रिजर्वेशन फुल हो जाते है तो यहाँ पर भी टिकट बुकिंग में मुश्किल आ सकती है वैसे टिकट बुकिंग आसान बनाने और सबको टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है, ऐसे दावे भारतीय रेलवे करता रहता है, रेलवे की अवैध तरीके से टिकट बुक करने वालो के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है यह भी भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है।

 

इसे भी पढ़े :- क्या इजराइल ने अब याहिया सिनवार को मार दिया ?

                    भारत की 7 ऐसी चीज़ें जो अंग्रेज़ चुरा कर ले गए थे।

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।