सरकार के 10 नए नियम Coaching Center जाने वाले Student और Teacher के लिए

दोस्तों अगर आप एक Student हो और Coaching Center जाते या एक Teacher हो और Coaching Center चलाते हो तो सरकार ने आपके लिए ये नए नियम लागू कर दिए हैं, चलिए जानते हैं ये नए नियम क्या हैं ?

सरकार के 10 नए नियम Coaching Center जाने वाले Student और Teacher के लिए
सरकार के 10 नए नियम Coaching Center जाने वाले Student और Teacher के लिए

Coaching Center के लिए नियम।

1) दोस्तों सरकार के इस नियम के लागू होने से होगा ये जितने भी Coaching Center ये दावा करते हैं कि अगर बच्चे हमारे पास पड़ेंगे तो उन्हें नौकरी पक्की मिलेगी, मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस नियम के लागू होने से कोचिंग सेंटर 100% जॉब का दावा नहीं कर सकेंगे।

2) और साथ ही जो स्टूडेंट किसी भी क्लास में टॉप करता है तो उसकी फोटो उसकी इजाज़त के बिना नहीं चाप सकेंगे।

3) साथ ही आपको बता दें कि अगर अब कोई भी कोचिंग सेंटर फर्जी ऐड चलाते हैं यानी उल्टा सीधा कुछ भी बच्चों को पढ़ाते हैं तो उन पर भी सरकार की सख्त कार्रवाई होगी और अगर ऐसा करता हुआ कोई पकड़ा गया तो उस पर 50 लाख तक का जुर्माना होगा।

 

Coaching Center, Student और Teacher के लिए 10 बड़ी गाइडलाइन।

1) कोई भी Coaching Center अपने कोर्स उनकी अवधि, फ़ीस स्ट्रक्चर, सिलेक्शन रेट, एग्जामिनेशन रैंकिंग और रिफंड पॉलिसी को लेकर कोई भी झूठे वादे नहीं कर सकते, यानी जब कोई भी कोचिंग सेंटर ये झूठे वादे नहीं कर पायेगा जैसे हमारे कोर्स बहुत अच्छे हैं, हम तुम्हारी एग्जाम में अच्छी रैंकिंग देंगे और नौकरी दिलाने की जिम्मेदारी हमारी होगी, कुछ इस तरह की झूठी बातें अब नहीं कर पाएंगे।

2) कोई भी Coaching Center जॉब सिक्योरिटी और सेलरी बढ़ने की गारंटी नहीं दे सकता, यानी कुछ सेंटर ऐसे होते हैं वो पैसों के लिए बच्चों को झूठा दिलासा दिलाते हैं कि अगर तुम हमारे पास पढ़ोगे तो हम तुम्हे अच्छी सिक्योरिटी वाली जॉब दिलाएंगे और उसकी सैलरी भी हम बढ़वाएंगे, मगर अब ऐसा नहीं चलेगा, और अगर करता हुआ कोई पकड़ा जाता है तो सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी, जिसके वो खुद जिम्मेदार होंगे।

3) जीतने भी Coaching Center होते हैं वो अब बिना लिखित कंसेंट के टॉपर का नाम, फोटो और टेस्टीमोनियल इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यानी वो अब टॉपर की इजाज़त के बिना कुछ नहीं कर सकते हैं।

4) अगर कोई कोचिंग सेंटर किसी टॉपर का नाम अपने सेंटर के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करता है, तो उसे कैंडीडेट के सिलेक्शन के बाद उसकी लिखित परमिशन लेनी होगी।

5) Coaching Center को अपने कोर्सेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी अपने स्टूडेंट को बतानी होगी, और अगर कोई ऐसा नहीं करता तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

6) कोचिंग सेंटर को को अब से ये भी बताना होगा कि अगर उनका पढ़ाया हुआ कोई स्टूडेंट टॉप करता है तो, उसने किस कोर्स में एडमिशन लिया था, ऐसा नहीं कि हमारा यहां सभी कोर्स में बच्चे टॉप करते हैं, बस जिस कोर्स में टॉप किया है वही बताना होगा।

7) टॉपर्स को लेकर कोचिंग सेंटर को बिलकुल साफ डिस्क्लेमर छापने होंगे, यानी उन्हें ये बताना होगा कि जिस टॉपर को वो कोचिंग के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वो उनके किस कोर्स और कितने समय के लिए जुड़ा था। यानी बहुत से कोचिंग सेंटर अपने प्रमोशन के लिए ऐसा करते हैं कि देखो हमारे पास ये बच्चा सिर्फ 2 महीने पढ़ा था और टॉप कर दिया, मगर अब ऐसा नहीं चलेगा, बिल्कुल सच बताना होगा कि टॉपर कितने महीने पढ़ा है और किस कोर्स से पढ़ा है।

8) ये जितनी भी कोचिंग सेंटर के लिए गाइडलाइन हैं, ये काउंसलिंग, स्पोर्ट्स और क्रिएटिव एक्टिविटीज के लिए नहीं हैं।

9) अब हर कोचिंग सेंटर को अपनी सर्विस, फैसिलिटी, रिसोर्सेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर की तमाम जानकारी सच बतानी होगी।

10) अब कोचिंग सेंटर को ये भी बताना होगा कि उनके कोर्स को AICTE और UGC जैसी किसी अथॉरिटी से मान्यता प्राप्त है भी या नहीं, कभी ऐसे ही कोई भी उल्टा सीधा कोर्स बच्चों को कराया जा रहा हो।

तो दोस्तों अगर आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Tazasafar को सब्सक्राइब करें ताकि ऐसी ही और पोस्ट आपको सबसे पहले मिल सके।

ऐसी ही और पोस्ट पढ़ने के नीच दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇 👇

Click Here -: पेंशन पाने वालों के लिए 2 बड़े नियम, बड़ी खुशखबरी 2025

Leave a Comment

उत्तर कोरिया के बारे में ये5 बातें जानकर ‘ आप हैरान रह जाएंगे UP का अपना जेवर एयरपोर्ट, जानलो ये नई 5 बातें। दुनिया के 10 सबसे रहस्यमई किताब।| दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय मांसाहारी पौधे अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो ये 4 वेब सीरीज़ ज़रूर देखें।