Site icon

Mumbai To Dubai Underwater Train 2024

Mumbai To Dubai Underwater Train 2024

दोस्तों आज बात करेंगे Mumbai To Dubai Underwater Train के बारे, में और आपको बताएंगे कैसे चेलगी ये समुन्द्र के अंदर, और क्या होंगे इसके फायदे, ये सब जानेगे आज के इस ब्लॉग में। तो सबसे पहले इस प्रोजेक्ट के बारे मे यह जानना जरूरी है Mumbai To Dubai Underwater Train इसकी शुरुआत किसने कि।

 

Mumbai To Dubai Underwater Train इसकी शुरुआत कब हुई

 

अल्ट्रा हाई स्पीड अन्डरवाटर रेल्वे बनाने की इनिश्यटिव शुरुआत UAE द्वारा की गयी, इस बात की जानकारी 2017 में ABU DHABI में हुई INDIA और UAE कॉन्क्लेव में मिली UAE में बेस्ड कंपनी नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड ने समुन्दर में अंडर वाटर फ्लोटिंग नेटवर्क बिछाने की बात की है इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ कंसलटेंट ABDULLAH ALSHEHI ने कहा है की ये मुंबई और दुबई के रिलेशन को मज़बूत बनाएगा, इसके साथ ही बिज़नेस को भी बढ़ावा मिलेगा।

Mumbai To Dubai Underwater Train 2024

Mumbai To Dubai Underwater Train की कुछ जानकारी

मुंबई से दुबई तक चलने वाली ये ट्रेन, एक बुलेट ट्रैन है जिसे मुंबई से दुबई तक पहुँचने के लिए 2000 KM की दूरी तय करनी होगी अब आप ये सोच रहे होंगे इतना ज्यादा डिस्टेंस है तो समय भी ज्यादा लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं है आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आप 2000 KM का ये सफर सिर्फ 2 घंटे में तय कर सकते है यानी फ्लाइट से भी जल्दी, ऐसा इसीलिए है क्युकी ये एक BULLET TRAIN होगी और इसकी फुल स्पीड 600-1000 KM प्रति घंटा होगी , ये हाई स्पीड से चलने वाली ट्रेन है तो इसकी टेक्नोलॉजी में कुछ तो ख़ास होगा, इसका ढांचा की बात करे तो यह अंडर वाटर फ्लोटिंग टनल होगी जिसमे दो गोल और बहुत ही मजबूत कंक्रीट ट्यूब्स होंगे, समुन्द्र के अंदर गहराई में दुबे होंगे और इन्हे पैंटून से जोड़कर स्टेबल किया जायेगा, पानी में तैरने वाली ये ट्रैन माँगनेक्टिक रिपलशन सिस्टम के आधार पर चलाई जाएगी है, ऐसी ट्रेनों में पहियों और पटरी के बीच फ्रिक्शन नहीं होता है, इससे इनकी मेंटेनेंस का खर्चा भी कम आएगा और सुरंग के अंदर वैक्यूम की वजह से मिनरल एयर रेजिस्टेन्स किया जायेगा जिससे ट्रैन की स्पीड तेज़ होगी।

 

Mumbai To Dubai Underwater Train CHECK POINT

जैसा की आप सभी लोग जानते है की समुन्द्र में तेज़ लहरें और तूफ़ान आते रहते है, इसीलिए ऐसे समुंद्री हादसों से बचने के लिए कंक्रीट क्युबस को समुन्द्र की गहराई में रखा जायेगा, लेकिन फिर भी समुन्द्र में खतरनाक तूफ़ान आते रहते है, इन्ही हादसों को ध्यान में रखते हुए INDIA और UAE दोनों पानी के ऊपर अपने Check points बना सकते है अगर किसी भी तरह की कोई घटना हो जाती है तो जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ट्रैन के पास मदद पहुचाई जा सकेगी। दोस्तों आपको यह बता दे की Mumbai To Dubai Underwater Train का इस्तेमाल पहले केवल सामान की Import – Export के लिए किया जाएगा, जब कुछ सालो बाद इस ट्रांसपोर्टेशन में किसी प्रकार की कोई परेशानी या एक्सीडेंट की बात सामने ना आये तो इस रस्ते को लोगो के लिए खोल दिया जा सकता है।

 

Mumbai To Dubai Underwater Train के कुछ फायदे

जब किसी दो कन्ट्रीज के बीच कनेक्टिविटी बनाई जाती है तो इसका सबसे बड़ा कारण होता है बिज़नेस और प्रोडक्ट की Import – Export को बढ़ावा देना, यहाँ भी कुछ ऐसा ही है Fujaireh Airport से पाइपलाइन की द्वारा तेल और पेट्रोल आसानी से भारत लाया जा सकेगा, इससे भारत में बढ़ते पेट्रोल के दामों में भी थोड़ी कमी आएगी, इस पेट्रोल के बदले भारत दुबई को नर्मदा नदी का पानी देगा जिसकी जरूरत दुबई को सबसे ज्यादा है, क्युकी वहां पीने लायक पानी का कोई ज़रिया नहीं है अब भारत में हर साल नर्मदा नदी में बाढ़ आती है इस एक्स्ट्रा पानी को जमा करके पाइपलाइन के द्वारा दुबई भेजा जायेगा, इससे दोनों देशो को फायदा होगा।

Mumbai To Dubai Underwater Train 2024

 

Dubai ने India से हे क्यों जोड़ी ये ट्रैन ?

वैसे तो पूरी दुनिया से लोग दुबई टूर पर जाते है क्युकी टूर के लिए दुबई No.1 माना जाता है, लेकिन India, Malasiya, Singapore, और दूसरे भारत के पडोसी देशो का दुबई आना जाना ज्यादा होता है और इन सब में इंडिया से लोगो का आना जाना सबसे ज्यादा होता है, इसीलिए ये Mumbai To Dubai Underwater Train का प्रोजेक्ट इंडिया के साथ ही साइन किया गया, ताकि लोगों को इंडिया से दुबई आने जाने में आसानी हो सके।

आखिर में आपको ये बता दे के पानी के अंदर चलने वाली ट्रैन पहली बार नहीं बन रही है, इससे पहले भी ऐसी ट्रैनए चलती रही है, इनमे से एक है Euro टनल जो London को Paris से जोड़ता है ये एक अंडर वाटर रेल रूट है जिस पर कई हाई स्पीड ट्रैन चलाई जाती है इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी ऐसा ही एक और Istanbul City में भी समुन्द्र से 25 मीटर नीचे एक टनल है यह Eurasia Tunnel के नाम से भी जाना जाता है ये टनल दिसंबर 2016 में लोगो के आने जाने के लिए खोल दिया गया था Australia, America, Israel और U.K भी इस तरह के रेलवे सिस्टम बनाने पर काम कर रहा है

 

इन्हे भी पढ़ें :- King Fahad International Airport मुंबई शहर जितना बड़ा एयरपोर्ट

5G नेटवर्क के फायदे और नुक्सान ?

 

Exit mobile version