दोस्तों आज बात करते है Samsung के बारे में, आप में से ज्यादातर लोग Samsung को उनके Mobile, T.V, Fridge और इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़ों की वजह से जानते है, लेकिन आज हम आपको बताते है Samsung कितना बड़ा है ये इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़ों के साथ-साथ और क्या बनाता है, BURJ KHALIFA ये दुनिया की सबसे ऊँची इमारत है और मलेशिया की TWIN TOWER जो 450m ऊँची है इसे भी Samsung ने बनाया है, जो शुरुआत में तो नूडल्स, फिश और सब्ज़ी बेचा करती थी लेकिन आज ये कंपनी Fighter Jet, Ships, Tanks, और Electronics के आलावा Insurance, Finance, और Chemical जैसे अलग-अलग सेक्टर में भी काम करती है, जब Xiaomi और Realme जैसे Chinese ब्रैंड इंडियन मार्किट में आये तो सबको लगा सेंसनग का हाल भी Nokia जैसा होने वाला है, क्योकि हम Samsung को पूरी तरह जानते ही नहीं थे, आज Android को भी गूगल के बाद कोई कंट्रोल करता है तो वो Samsung है, और दुनिया की कोई भी कंपनी हो Samsung की मदद की बिना एक Smart Phone बना पाना बहुत मुश्किल है। तो आइए आपको बताते हें Samsung कितना बड़ा है ?

Samsung की शुरुआत कब हुई ?
दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि नूडल्स, फिश, और सब्जी बेचने वाली कंपनी ने इतना बड़ा बिज़नेस एम्पायर कैसे खड़ा कर लिया, तो चलिए आपको शुरू से बताते है, सेमसंग Trading कंपनी की शुरुआत LEE BYUNG CHUL ने सिर्फ 28 साल की उम्र में की थी, और KOREA में सेमसंग का मतलब 3 STAR होता है तीन नंबर कोरिया में बिग और पावरफुल को दिखाता है, लेकिन शुरआत में ऐसा नहीं था सेमसंग एक छोटी सी ट्रेडिंग कंपनी थी जिसने धीरे-धीरे अपने बिज़नेस को पुरे साउथ कोरिया और आसपास के कुछ देशो में बढ़ाना शुरू कर दिया था, SEOUL शहर में उनका हेड ऑफिस था और साल 1950 में जब नार्थ कोरिया से जब वॉर शुरू हुआ तब तक उनका नाम साउथ कोरिया के टॉप 10 ट्रेडिंग कंपनी में शामिल हो गया था, दोस्तों इस वॉर से ही सेमसंग की असली कहानी शुरू होती है, वॉर की वजह से इनको अपना हेड ऑफिस SEOUL से BUSAN शिफ्ट करना पड़ा।
Samsung ने अपना बिज़नेस कैसे बढ़ाया ?
दोस्तों वॉर की वजह से कोरिया में बिज़नेस की हालात ऐसे हो गए कि जीवित रहना मुश्किल हो गया, खाने पीने की चीज़ों की भी बहुत परेशानी होने लगी, जैसे ही वॉर ख़तम हुआ LEE BYUNG CHUL ने अपने बिज़नेस का रुख बदल लिया, और लोगो के लिए सस्ते प्रोडक्ट्स बनाने के लिए काम करने लगे, कोरिया में शुगर केन का प्रोडक्शन काफी बड़े पैमाने पर होता है, इसीलिए सेमसंग ने शुरुआत एक शुगर रिफाइनरी से की, और उसके मुनाफे से ही टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भी प्रवेश कर लिया, ताकि लोगो के लिए सस्ते कपड़ो की जरूरत को पूरा किया जा सके, सेमसंग के कोरिया का सबसे बड़ा वूलेन मिनी शुरू किया और कपडे भी बनाने लगे, सेमसंग के परिवर्तन ने कंपनी को डूबने से बचा लिया था, इसीलिए LEE ने रणनीति को फॉलो करना शुरू कर दिया, सेमसंग ने अपने कई डिपार्टमेंटल स्टोर भी खोले और Insurance बिज़नेस में भी शामिल हो गए, आज भी सेमसंग कोरिया की सबसे बड़ी Insurance कंपनी है।
Samsung ने पहला Electronic प्रोडक्ट मार्किट में कब लांच किया ?
यह बात है 1968 की जब सेमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक के फील्ड में उतरने का फैसला लिया, और एक साल के अंदर ही 1968 में जब सेमसंग Electronics ने अपना पहला प्रोडक्ट मार्किट में उतार दिया, जो था 12 इंच का टीवी और अगले कुछ ही सालो में सेमसंग दुनिया की no.1 टीवी मेन्युफैचर भी बन गयी, और इस कामयाबी के बाद सेमसंग ने और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाये 1979 Microvave 1980 में Air Conditionar 1981 color टीवी और 1983 में पर्सनल कंप्यूटर को भी लॉन्च कर दिया, लेकिन उन्हें जल्दी ही ऐसा लगने लगा कि सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के छोटे-छोटे पार्ट्स के लिए उन्हें किसी दूसरी कंपनी पर डिपेंडेंट रहना पड़ता है, इसीलिए वह एक semi conductor कंपनी को ही खरीद लिया, और अपने लिए खुद हे पार्ट्स बनाने लगे और फिर अपनी चिप्स की प्रोडक्शन को बढ़ाकर इसे Globally एक्सपोर्ट भी करने लगे, आज APPLE भी अपने फ़ोन में सेमसंग का ही मेमोरी चिप इस्तेमाल करता है।
Samsung Industry and Samsung Construction & Trading
सेमसंग के कुछ ऐसे डिवीज़न है जिनके बारे में आप जानकर हैरान हो जाओगे जिनमे से एक है Samsung Construction जो रोड टनल और काफी बड़े बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करती है, और जैसा की हमने ब्लॉग के शुरू में ही बताया था दुबई का BURJ KHALIFA और मलेशिया के TWIN TOWER को सेमसंग ने ही बनाया है, और इसके आलावा साउथ कोरिया का Largest Theme Park Everland और कई luxirious hotel और पूरा Town Samsung ऑन करता है, जिसे Samsung Town के नाम से जाना जाता है।
Samsung की Dark side को भी आपको बताते है
दोस्तों वॉर के बाद साउथ कोरिया के अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी थी, प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट पूरी तरह से रुक चुका था, कोरियन प्रेजिडेंट अपने इकॉनमी को बढ़ाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने बड़े कोरियन ग्रुप्स को सपोर्ट करने का फैसला किया, लेकिन सपोर्ट का तरीका अजीब था सेमसंग L. G HYUNDAI जैसे बड़े बिज़नेस को आसान शर्तो पर लोन दिया गया, TAX में रियायत दी गयी ताकि उनका बिज़नेस बड़ा हो और देश की इकॉनमी भी बढ़ सके, जब Samsung ने इलेक्ट्रॉनिक के फील्ड में प्रवेश किया तो कोरियन सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पर लगने वाले TAX को 50% तक कम कर दिया, और उनको कम्पटीशन से बचाने के लिए सरकार ने JAPAN और कई देशो को साउथ कोरिया में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बेचने पर बैन लगा दिया, और ग्राहकों को सेमसंग का प्रोडक्ट लेने पर मजबूर होना पड़ा, ऐसे तमाम फायदे सेमसंग को पहुंचाए गए जिसकी वजह से वो अपने कम्पटीटर से काफी आगे निकलता गया, और सब कुछ हो रहा था सेमसंग के फाउंडर LEE BYUNG CHUL की वजह से है।

Samsung को 5 Billion Dollar का नुक्सान कैसे हुआ ?
तो दोस्तों यह बात है 2016 की जब Samsung की Note 7 series के फ़ोन्स में ब्लास्ट की खबरे आने लगी, पूरी दुनिया की मीडिया में फ़ोन फटने की खबर हैडलाइन बन गयी, यहाँ तक की Airlines में इस फ़ोन को बैन कर दिया गया, Samsung के ऊपर इतना प्रेशर आ गया कि Note 7 series के प्रोडक्शन को बंद करके मार्किट के फ़ोन को भी Recall करना पड़ा, जिसकी वजह से Samsung को 5 Billion Dollar का नुक्सान हुआ था, कंपनी ने उस समय फ़ोन फटने की वजह मोबाइल की बैटरी को बताया था, लेकिन बाद में ये सच्चाई निकलकर सामने आयी कि Apple से Compete करने के लिए एक फीचर रिच स्मार्टफोन की सख्त जरूरत थी, जिसे Samsung ने Design Team और Engeneer से जल्द से जल्द तैयार करवाया था, और बिना प्रॉपर टेस्टिंग और क़्वालिटी के एक खतरनाक फ़ोन को मार्किट में उतार दिया था, हालांकि इस सभी परेशानियों के बाद भी Samsung कामयाब होता चला गया।
इन्हे भी पढ़ें :- दुबई में सोना इतना सस्ता क्यों है ?